scorecardresearch
 

अप्रैल के अंतिम पखवाड़े में किसान करें इन फसलों की बुवाई, कम समय और कम लागत में होगी बढ़िया कमाई

अप्रैल के महीने में बोई जानी वाली कई फसलें ऐसी हैं, जिनकी बुवाई में कम लागत लगती है और विकास में समय भी बेहद कम लगता है. इन फसलों की बुवाई करके किसान कम लागत में बढ़िया मुनाफा कमा सकता हैं. साथ ही खेत खाली भी नहीं छोड़ने होंगे.

Advertisement
X
Crops can be cultivated in last days of april
Crops can be cultivated in last days of april
स्टोरी हाइलाइट्स
  • खरीफ की बुवाई तक खेत रहते हैं खाली
  • इन फसलों के विकास में लगता है कम वक्त

Crops To Cultivate In April Last: देश में इस वक्त रबी की फसलों की कटाई अंतिम चरण में है और कई जगह पूरी भी हो चुकी है. अब अगली फसल खरीफ की है, जो जून और जुलाई में बोई जानी है. इन दो से तीन महीने के बीच खेत को खाली रखने से बेहतर है कि किसान कुछ फसलों की खेती करके अच्छा खासा मुनाफा कमा सकते हैं. 

Advertisement

अप्रैल के महीने में बोई जानी वाली कई फसलें ऐसी हैं, जिनके विकास में बेहद कम समय लगता है. इन फसलों की बुवाई कर किसान कम समय और कम लागत में अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं. 

मूंग: किसानों के लिए मूंग की खेती करना बेहद फायदेमंद हो सकता है. इन फसलों को तैयार होने में ज्यादा वक्त नहीं लगता है. 60 से 67 दिन में तैयार हो जाने वाली इस फसल से किसान अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं.

मूंगफली: मूंग की खेती की तरह किसान अप्रैल के अंतिम सप्ताह तक मूंगफली की बुवाई कर सकते हैं. स्वास्थ्य के लिए बेहद फायदेमंद होने की वजह से बाजार में इसकी कीमत अच्छी बनी रहती है. 

मक्का: उत्तर भारत के कई राज्यों में मक्का की खेती बड़े पैमाने पर की जाती है. पंजाब तो इसकी खेती के लिए मशहूर भी है. विशेषज्ञों के अनुसार, अप्रैल के महीने में मक्का की साठी किस्म को लगाकर बढ़िया मुनाफा कमा सकते हैं.

Advertisement

बेबी कॉर्न: आज के वक्त बेबी कॉर्न की खेती करना किसानों के फायदे का सौदा हो सकता है. युवाओं से लेकर बुजुर्ग तक इसे बड़े चाव से खाते हैं. ऐसे में बाजार में इसकी मांग और कीमत अच्छी बनी रहती है. किसान इस फसल की खेती करके मात्र 60 दिनों में मुनाफा कमा सकते हैं.

किसानों के लिए जरूरी है कि वह अपने यहां की जलवायु और समय के अनुसार सही फसल की खेती का चुनाव करें. किसान अगर इन सभी फसलों की खेती सही तरीके से करता है तो आने वाले 60 दिनों में वह लाखों का मुनाफा हासिल कर सकता है.

 

Advertisement
Advertisement