scorecardresearch
 

Agriculture Machinery: किसानों को तोहफा! कृषि यंत्रों पर सरकार दे रही 50 से 80 प्रतिशत तक सब्सिडी

Agricultural Machinery: किसान के सामने समय से फसलों की बुवाई और कटाई की समस्या अक्सर सामने आती है. ऐसा इसलिए है क्योंकि सभी किसानों तक कृषि यंत्रों की पहुंच नहीं है. ऐसे में वह किराए पर कृषि यंत्र मंगाते हैं या तो फिर मजदूरों का सहारा लेते हैं.

Advertisement
X
Subsidy on agricultural machinery
Subsidy on agricultural machinery
स्टोरी हाइलाइट्स
  • कृषि यंत्रों के सहारे खेती में लागत होगी कम
  • गरीब किसानों को मिलेगी मदद

Subsidy On Agriculture Machinery: पुराने वक्त में किसान जानवरों का उपयोग कर अपने खेतों फसलीकरण के लिए तैयार करते थे. फसलों की रोपाई से लेकर उनकी कटाई तक के लिए किसान मजदूरों पर निर्भर रहते थे. अब बदलते वक्त के साथ खेती-किसानी में इनकी जगह कृषि यंत्रों ने ले ली है. इन यंत्रों के बिना अब खेती किसानी की कल्पना भी नहीं की जा सकती है. हालांकि, ज्यादातर किसान अपने माली हालत की वजह से कृषि यंत्रों को नहीं खरीद सकते हैं. ऐसे में इन किसानों को राहत देते हुए केंद्र सरकार इनके स्माम योजना (SMAM Yojana) चलाती है. इस योजना के तहत कृषि यंत्रों पर 50 से 80 प्रतिशत तक सब्सिडी दी जाती है.

Advertisement

बता दें कि किसान के सामने समय से फसलों की बुवाई और कटाई की समस्या अक्सर सामने आती है. ऐसा इसलिए है क्योंकि सभी किसानों तक कृषि यंत्रों की पहुंच नहीं है. ऐसे में वह किराए पर कृषि यंत्र मंगाते हैं या तो फिर मजदूरों का सहारा लेते हैं. ऐसे में फसलों पर उनकी लागत बढ़ जाती हैं और आर्थिक तौर पर उनको दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. ऐसे में सरकार की यह योजना गरीब और आर्थिक दृष्टि से कमजोर किसानों के लिए बेहद फायदेमंद साबित हो रही है.

स्माम योजना के लिए पात्रता

  • इस योजना का लाभ देश का कोई भी किसान ले सकता है.
  • किसान भारत का निवासी होना चाहिए.
  • महिला किसानों को इस योजना में प्राथमिकता दी जाएगी.
  • आर्थिक रूप से कमजोर किसानों को मिलेगा मौका.
  • इस योजना का लाभ उन किसानों को दिया जाएगा जिन्होंने इससे पहले केंद्र की अन्य किसी दूसरी योजना से सब्सिडी का लाभ नहीं लिया हो.

स्माम योजना में कितनी मिलेगी सब्सिडी?

Advertisement

केंद्र सरकार की स्माम योजना के तहत किसानों को कृषि यंत्र खरीदने के लिए 50 से लेकर 80 प्रतिशत तक सब्सिडी का लाभ प्रदान किया जाता है. इसमें महिला किसानों को प्राथमिकता दी जाती है. इसके अलावा अनुसूचित जाति व जनजाति के किसानों को भी इसमें प्राथमिकता के आधार पर सब्सिडी का लाभ प्रदान किया जाता है. इस योजना का मुख्य उद्देश्य गरीब और आर्थिक दृष्टि से कमजोर किसानों को कृषि यंत्र उपलब्ध कराना है. इसके लिए सरकार की ओर से सब्सिडी दी जाती है.

कैसे करें आवेदन?

  •  स्माम योजना की आधिकारिक https://agrimachinery.nic.in/ पर विजिट करें.
  • रजिस्ट्रेशन के विकल्प पर क्लिक करें.
  • रजिस्ट्रेशन पेज खुलकर सामने आ जाएगा.
  • रजिस्ट्रेशन फॉर्म में अपने स्टेट का चयन करना और आधार नंबर भरें.
  • आधार नंबर भरते ही, आपके सामने एक फॉर्म खुल कर आ जाएगा.
  • फॉर्म में पूछी गई सभी जानकारी जैसे नाम, डिस्ट्रिक्ट मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी आदि भरनी होगी.
  • सभी जानकारियां सही से भरने के बाद आपको सबमिट के बटन पर क्लिक करना होगा. 
  • इस तरह स्माम योजना में उपकरणों पर सब्सिडी के लिए आपका आवेदन भरने की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी.

आवेदन करते समय किसान के पास  आधार कार्ड, निवास प्रमाण-पत्र, खेत के कागजात, खसरा खतौनी की कॉपी, बैंक खाते का विवरण इसके लिए पासबुक की कॉपी, आवेदक का आईडी प्रूफ जरूर होनी चाहिए. इसके अलावा इस योजना के बारे में अधिक जानकारी के लिए भी किसान https://agrimachinery.nic.in/ के वेबसाइट पर भी विजिट कर सकते हैं.

Advertisement

Advertisement
Advertisement