scorecardresearch
 

भेड़ पालन में बकरी के कारोबार से भी ज्यादा मुनाफा! सिर्फ एक लाख रुपये में शुरू करें ये बिजनेस

Sheep Farming Tips: किसानों की आय बढ़ सके, इसके लिए सरकार की तरफ से पशुपालन के व्यवसाय पर काफी ध्यान दिया जा रहा है. भेड़ पालन भी इसी का एक हिस्सा है. किसान भेड़ों का इस्तेमाल मांस के व्यापार के अलावा ऊन, खाद, दूध, चमड़ा जैसे उत्पादों को बनाकर बढ़िया मुनाफा कमा रहे हैं.

Advertisement
X
Sheep Farming
Sheep Farming
स्टोरी हाइलाइट्स
  • भेड़ पालन सस्ता और सरल व्यवसाय
  • मिलती है अच्छी-खासी सब्सिडी

Sheep Farming: भारत के ग्रामीण क्षेत्रों में करोड़ों की संख्या में किसान भेड़ पालन कर बढ़िया मुनाफा कमा रहे हैं. भेड़ों का इस्तेमाल मांस के व्यापार के अलावा ऊन, खाद, दूध, चमड़ा जैसे कई सारे उत्पाद बनाने में किया जाता है, इससे किसानों को भारी मुनाफा हासिल हो रहा है. यही वजह है कि किसानों के बीच इस व्यवसाय की लोकप्रियता बेहद तेजी से बढ़ती जा रही है.

Advertisement

भेड़ों के भोजन पर नहीं करना पड़ता है ज्यादा खर्च

बता दें कि भेड़ों के आहार पर भी किसानों को ज्यादा खर्च नहीं करना पड़ता. शाकाहारी होने की वजह से यह ज्यादातर घास और हरी पत्तियां ही खाती हैं. ऐसे में भोजन की व्यवस्था के लिए ज्यादा मशक्कत भी नहीं करना पड़ता है. भारत में फिलहाल मालपुरा, जैसलमेरी, मंडियां, मारवाड़ी, बीकानेरी, मैरिनो, कोरिडायल रामबुतु ,छोटा नागपुरी शहाबाबाद  प्रजाति के भेड़ों के पालन का चलन ज्यादा है.

सरकार की तरफ से सब्सिडी की भी व्यवस्था

किसानों की आय दोगुनी हो सके इसके लिए सरकार भी कई तरह की योजनाएं चलाती रही है. केंद्र सरकार द्वारा नेशनल लाइवस्टॉक मिशन के तहत भेड़ पालन पालन के लिए 50 प्रतिशत तक की सब्सिडी दी जाती है. इसके अलावा कई राज्य सरकार अपने-अपने स्तर पर किसानों को भेड़ पालन के लिए प्रोत्साहित करने के लिए अनुदान दिया जाता है. विशेषज्ञों के मुताबिक एक किसान सिर्फ एक लाख रुपये के खर्च में अपना व्यवसाय शुरू कर सकता है. बाजार में एक भेड़ की तीन से आठ हजार रुपये बिकती हैं.

Advertisement

भेड़ पालन से फायदा 

ग्रामीण क्षेत्र के लोगों के लिए भेड़ पालन आय का प्रमुख साधन माना गया है. इनसे ऊन, मांस और दूध ज्यादा मात्रा में मिल सके. इसके अलावा भेड़ का गोबर भी बहुत अच्छा उर्वरक माना जाता है. इसका उपयोग खेतों की उत्पादकता को बढ़ाया जा सकता है. भेड़ के शरीर पर बहुत नरम और लंबे रोयें होते है, जिनसे ऊन प्राप्त होती है. इसके ऊन से ही कई तरह के वस्त्र बनाए जाते है. ऐसे में एक भेड़ का उपयोग किसान कई तरह के व्यवसायों का उपयोग बढ़िया मुनाफा कमाने के लिए कर सकते हैं.

 

Advertisement
Advertisement