scorecardresearch
 

महज ₹5 में मिलेगा स्थायी कृषि पंप कनेक्शन, इस पोर्टल से करना होगा आवेदन; किसानों के लिए खुशखबरी!

किसानों के लिए नए कनेक्शन का फॉर्म भरने का काम भी कंपनी का मैदानी अमला करेगा. वहीं, सुरक्षा निधि के तौर पर 1200 रुपये प्रति हॉर्स पॉवर उपभोक्ता के पहली बार के बिल में जोड़ी जाएगी. 

Advertisement
X
(सांकेतिक तस्वीर)
(सांकेतिक तस्वीर)

मध्य प्रदेश के किसानों के लिए एक फायदे की खबर है. खेती के लिए किसानों को अब महज 5 रुपये में स्थायी पंप कनेक्शन मिलेगा. बिजली कंपनी की तरफ से यह ऑफर दिया जा रहा है.  

Advertisement

मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी ग्रामीण कृषि उपभोक्ताओं को अब मात्र 5 रुपये में स्थायी कृषि पंप कनेक्शन उपलब्ध कराने जा रही है. कंपनी ने कहा है कि कृषि पंपों के कनेक्शनों की संख्या बढ़ाए जाने के लिए ऐसे किसान जो बिजली की उपलब्ध लाइन के नजदीक स्थित हैं, उनको सुविधानुसार आसानी से स्थाई कृषि पंप कनेक्शन दिया जाएगा.

मध्य प्रदेश विद्युत नियामक आयोग की तरफ से जारी नियमों के अनुसार, अब निम्न दाब (LT) पोल से उपभोक्ताओं द्वारा स्थापित होने वाली सर्विस लाइन में महज 5 रुपये में ग्रामीण क्षेत्र में नया स्थाई कृषि कनेक्शन प्रदान किया जाएगा. 

सरल संयोजन पोर्टल में उपभोक्ताओं के लिए नए कनेक्शन का फॉर्म भरने का काम भी कंपनी का मैदानी अमला करेगा. वहीं, सुरक्षा निधि के तौर पर 1200 रुपये प्रति हॉर्स पॉवर उपभोक्ता के पहली बार के बिल में जोड़ी जाएगी. 

Live TV

Advertisement
Advertisement