scorecardresearch
 

किसानों के लिए गुडन्यूज! इस राज्य में 70% सब्सिडी पर लें सोलर पंप, जल्द करें आवेदन

हरियाणा सरकार ने किसानों के लिए प्रधानमंत्री किसान ऊर्जा एवं सुरक्षा तथा उत्थान महाभियान (PM-Kusum) के तहत 1 से 10 HP बिजली आधारित कृषि ट्यूबवेल पर 70 प्रतिशत तक की सब्सिडी देने का फैसला किया है. आइए जानते हैं कैसे ले सकते हैं इसका लाभ.

Advertisement
X
PM Kusum yojana
PM Kusum yojana

सही समय पर फसलों को सिंचाई नहीं मिल पाने की वजह से उसकी उपज प्रभावित होती है. इसका असर किसानों के मुनाफे पर पड़ता है. ऐसे में फसल की सिंचाई सही समय पर की जा सके इसके लिए किसानों को सरकार की तरफ से नए विकल्प उपलब्ध कराए जाते हैं. इसी कड़ी में हरियाणा सरकार ने प्रधानमंत्री किसान ऊर्जा एवं सुरक्षा तथा उत्थान महाभियान (PM-Kusum) के तहत किसानों को 70 प्रतिशत सब्सिडी पर सोलर पंप देने का फैसला किया.

Advertisement

कितनी सब्सिडी पर सोलर पंप?

प्रधानमंत्री कुसुम योजना के तहत सरकार की ओर से किसानों को 60 प्रतिशत तक की सब्सिडी पर सोलर पंप मुहैया कराया जाता रहा है. सरकार अपने खेतों के आसपास सोलर पंप संयंत्र स्थापित करने के लिए लागत के 30 प्रतिशत तक का लोन उपलब्ध कराती है. इस हिसाब से किसानों को इस प्रोजेक्ट की केवल 10 प्रतिशत राशि खर्च करनी होती है. इस योजना का लाभ लेने की वजह से किसानों की सिंचाई की समस्या खत्म हो सकती है. वहीं, बिजली या डीजल के पंपों के जरिए सिंचाई करने पर किसान की लागत बढ़ जाती है.

हरियाणा में 70 प्रतिशत सब्सिडी पर सोलर पंर

कुछ ही महीनों में देश के अधिकतर हिस्सों में धान की बुवाई का सिलसिला शुरू हो जाएगा. ऐसे में हरियाणा सरकार ने एक कदम आगे बढ़ते हुए प्रधानमंत्री किसान ऊर्जा एवं सुरक्षा तथा उत्थान महाभियान (PM-Kusum) के तहत 1 से 10 HP बिजली आधारित कृषि ट्यूबवेल पर 70 प्रतिशत तक की सब्सिडी देने का फैसला किया है. सोलर पंप पर सब्सिडी पाने के लिए किसानों को आधिकारिक वेबसाइट pmkusum.hareda.gov.in पर जाकर 15 मई तक आवेदन करना होगा. माना जा रहा है कि इससे खरीफ की बुवाई के दौरान किसानों की सिंचाई की समस्या कम होगी.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement