scorecardresearch
 

National Startup Awards: कृषि क्षेत्र के स्टार्टअप से जुड़े हैं तो 5 से 15 लाख रुपये पाने का है बेहतरीन मौका

उद्योग और आंतरिक व्यापार संवर्द्धन विभाग ( DPIIT) ने राष्ट्रीय स्टार्टअप पुरस्कारों का तीसरा संस्करण लॉन्च किया है. इसके लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख 15 मार्च रखी गई है. सरकार ने 17 सेक्टरों और 7 विशेष वर्गों में राष्ट्रीय स्टार्टअप पुरस्कार के लिए आवेदन मांगे हैं.

Advertisement
X
National Startup Awards 2022
National Startup Awards 2022
स्टोरी हाइलाइट्स
  • तीन सालों से राष्ट्रीय स्टार्टअप अवॉर्ड दिए जा रहे हैं
  • किसानों को आगे बढ़ने के लिए प्लेटफॉर्मं भी दिया जाएगा

National Startup Awards 2022: किसानों का जीवनस्तर सुधारने और उनकी आय दोगुनी करने के लिए भारत सरकार तमाम प्रयास किए जाते रहे हैं.  केंद्र सरकार द्वारा आत्मनिर्भर मुहिम के तहत कृषि क्षेत्र में स्टार्टअप करने वाले किसानों को पिछले तीन सालों से राष्ट्रीय स्टार्टअप अवॉर्ड दिए जा रहे हैं. इस अवॉर्ड के तहक सरकार स्टार्टअप को 5-5 लाख रुपए और इनक्यूबेटर और क्सेलेरेटर को 15-15 लाख रुपए नगद इनाम देती है.

Advertisement

उद्योग और आंतरिक व्यापार संवर्द्धन विभाग ( DPIIT) ने राष्ट्रीय स्टार्टअप पुरस्कारों का तीसरा संस्करण लॉन्च किया है. इसके लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख 15 मार्च रखी गई है. सरकार ने 17 सेक्टरों और 7 विशेष वर्गों में राष्ट्रीय स्टार्टअप पुरस्कार के लिए आवेदन मांगे हैं.

बता दें कि किसानों को राष्ट्रीय स्टार्टअप देने की शुरुआत साल 2020 में की गई थी. सरकार के मुताबिक पहले दो सालों में भारी संख्या में किसानों ने इसके लिए आवेदन किया था. इसमें कृषि, पशुपालन, निर्माण, पीने का पानी, शिक्षा व कौशल विकास, ऊर्जा, उद्यम प्रौद्योगिकी, पर्यावरण फिनटेक, खाद्य प्रसंस्करण, स्वास्थ्य एवं कल्याण, उद्योग 4.0, मीडिया एवं मनोरंजन, सुरक्षा, अंतरिक्ष , परिवहन व यात्रा शामिल हैं.

इन विशेष वर्गों को भी दिया जा रहा है स्टार्टअप पुरस्कार

 1.महिला केंद्रित स्टार्टअप
 2.ग्रामीण क्षेत्रों में प्रभाव 
3.कैम्पस स्टार्टअप 
4.विनिर्माण उत्कृष्टता
 5.महामारी से निपटने में नवोन्मेष
6.भारतीय भाषाओं में सॉल्यूशन डिलीवरी या व्यवसाय प्रचलन 
7.पूर्वात्तर राज्यों से स्टार्टअप्स

Advertisement

इस स्टार्टअप पुरस्कार के विजेताओं को सरकार की तरफ से विभिन्न तरह की सुविधाएं मुहैया कराई जाती है. इसके अलावा उन्हें आगे बढ़ने के लिए प्लेटफॉर्मं भी दिया जाता है. साथ ही, उनके स्टार्टअप में निवेश के निवेशक भी मुहैया कराए जाएंगे. इसके अलावा उन्हें विभिन्न राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्टार्टअप कार्यक्रमों में भाग लेने के लिए भी प्राथमिकता दिया जाता है. इस पुरस्कार के लिए आवेदन करने या अधिक जानकारी हासिल करने के लिए किसान स्टार्टअप इंडिया के वेबसाइट पर भी विजिट कर सकते हैं.

Advertisement
Advertisement