scorecardresearch
 

PM Kisan Mandhan Yojana: इस सरकारी योजना के तहत हर महीने मिलेंगे 3000 रुपये, यहां करें रजिस्ट्रेशन

पीएम किसान मानधन योजना एक पेंशन स्कीम है. इस योजना के जरिए किसानों को हर महीने 55 रुपये जमा करने होते हैं और 60 साल होने के बाद उन्हें हर महीने 3000 रुपये दिए जाते हैं. आइए जानते हैं आवेदन से लेकर डॉक्यूमेंट्स तक सभी डिटेल्स.

Advertisement
X
 pm kisan mandhan yojana
pm kisan mandhan yojana

PM Kisan Mandhan Yojana: केंद्र सरकार समय-समय पर किसानों और आम जनता के हित में कई तरह की योजनाएं लॉन्च करती है. इसी उपलक्ष्य में केंद्र सरकार ने 2019 में पीएम किसान मानधन योजना की शुरुआत की है. इस योजना का लाभ लेने के लिए आवेदनकर्ता को हर महीने 55 रुपये जमा करने होते हैं. 60 साल के होने पर आवेदनकर्ता को हर महीने 3 हजार रुपये की राशि दी जाती है. इस निवेश योजना में जमाकर्ताओं को सरकार उनकी मासिक रकम के बराबर राशि जमा करती है. 

Advertisement

कब हुई इसकी शुरुआत?
प्रधानमंत्री किसान मानधन योजना (PMKMY) की शुरुआत 12 सितंबर 2019 को हुई थी. इसका लक्ष्य है बुढ़ापे में गरीब किसानों की मदद हो सके. उनके अकाउंट में हर महीने एक तय धनराशि आए. इसका लाभ कोई भी छोटे और सीमांत किसान ले सकते हैं. इस योजना का लाभ लेने के लिए आपको हर महीने 55 रुपये जमा करने होंगे. वहीं, आपके 55 रुपये जमा करने के बाद सरकार भी इसमें 55 रुपये जमा करेगी. इस तरह आपके अकाउंट हर महीने 110 रुपये जमा हो जाएंगे.

किसे मिलेगा इसका लाभ?

  • ड्राइवर
  • रिक्शा चालक
  • मोची
  • दर्जी
  • मजदूर
  • घरेलू कामगार
  • भट्ठा मजदूर

क्या लाभार्थी की मौत पर डूब जाएगा पैसा?
नहीं, अगर लाभार्थी की मौत हो जाती है तो उसकी पत्नी इस योजना में योगदान देकर पेंशन का लाभ ले सकती है. अगर लाभार्थी की पत्नी उस योजना को जारी नहीं रखना चाहती तो उस पैसे को ब्याज सहित उसे लौटा दिया जाएगा. 

Advertisement

हर माह कितने रुपये जमा करने होंगे? 
- अगर आपकी उम्र 18 साल है तो आपको हर महीने 55 रुपये जमा करने होंगे.
- 29 साल उम्र के उम्मीदवारों को हर महीने 100 रुपये जमा करना होगा.
- अगर आपकी उम्र 40 साल की है कि आपको हर महीने 200 रुपये जमा करने होंगे. 

नोटः आपको इस बात का ध्यान रखना है कि आप जितनी राशि हर महीने जमा करेंगे, उतनी ही राशि सरकार आपके पेंशन अकाउंट में जमा करेगी.
 
किन डॉक्यूमेंट की होगी जरूरत?

  • आधार कार्ड
  • पहचान पत्र
  • बैंक खाता पासबुक
  • पत्र व्यवहार का पता
  • मोबाइल नंबर
  • पासपोर्ट साइज फोटो

इस योजना के लिए पात्रता

  • इस योजना का लाभ लेने के लिए कोई भी असंगठित क्षेत्र में कार्यरत मजदूर आवेदन कर  सकता है.  
  • आवेदनकर्ता की मासिक आय 15,000 रुपये से अधिक नहीं होनी चाहिए.
  • आवेदनकर्ता की उम्र 18 से 40 वर्ष के बीच होनी चाहिए.
  • आवेदक आयकरदाता या करदाता नहीं होना चाहिए.
  • आवेदनकर्ता ईपीएफओ, एनपीएस और ईएसआईसी के अंतर्गत कवर नहीं होना चाहिए.
  • मोबाइल फोन, आधार नंबर और बचत खाता होना अनिवार्य है.

मानधन योजना के लिए आवेदन का तरीका 
इस योजना का लाभ लेने के लिए आपको ऑफिशियल वेबसाइट maandhan.in पर जाना होगा. 
वहां जाकर सेल्फ एनरोलमेंट पर क्लिक करें.
आपके मोबाइल नंबर पर आए ओटीपी के जरिए रजिस्ट्रेशन कर लें.
इसके बाद ऑनलाइन फॉर्म में मांगी गई डिटेल्स भरकर फॉर्म जमा कर दें.

Live TV

Advertisement
Advertisement