प्रधानमंत्री किसान योजना (PM Kisan Yojana) की अगली किस्त कुछ ही दिनों के भीतर आने वाली है. इस किस्त (PM Kisan Samman Nidhi 10th Installment) में भी देश के करोड़ों किसानों को दो-दो हजार रुपये मिलने वाले हैं. हालांकि केंद्र सरकार ने इसमें कुछ बदलाव किए हैं. अब इस योजना का लाभ उठाने के लिए ई-केवाईसी (eKYC) अनिवार्य कर दिया गया है. जिन किसानों ने अब तक ई-केवाईसी नहीं कराया है, उनकी अगली किस्त अटक सकती है.
तीसरी किस्त आने में हो सकती है कुछ देर
पिछले साल किसानों को तीसरी किस्त (PM Kisan Yojana 10th Installment) का भुगतान 25 दिसंबर को किया गया था. इस बार किसानों के खाते में 15 दिसंबर तक तीसरी किस्त के पैसे आ जाने की उम्मीद थी, हालांकि अब लग रहा है कि इसमें देरी हो सकती है. इसका कारण है कि राज्यों ने आरएफटी (rft) पर साइन तो कर दिया है, लेकिन अभी फंड ट्रांसफर ऑर्डर (FTO) जेनरेट नहीं हुआ है. एफटीओ जेनरेट होने के बाद ही किसानों के बैंक खातों में पैसे डाले जाते हैं.
कई किसानों को एक साथ मिलेंगे दो किस्त के पैसे
आपको बता दें कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि (PM Kisan Samman Nidhi) की 10वीं किस्त के लिए केंद्र सरकार 22 हजार करोड़ रुपये की व्यवस्था कर चुकी है. इस बार सरकार को इसके अलावा 500-1000 करोड़ की अतिरिक्त व्यवस्था करने की जरूरत पड़ सकती है. कुछ किसानों को नौवीं किस्त के पैसे नहीं मिल पाए थे. ऐसे किसानों को इस बार एक साथ नौवीं और दसवीं किस्त के पैसे मिलने वाले हैं. ऐसे किसानों के बैंक खाते में दो-दो हजार के बजाए चार-चार हजार रुपये जमा होंगे.
घर बैठे ई-केवाईसी कर सकते हैं किसान
ई-केवाईसी कराने के लिए किसानों का कहीं जाने की जरूरत नहीं है. यह काम आसानी से घर बैठे कंप्यूटर, लैपटॉप या मोबाइल से किया जा सकता है. इसके लिए किसानों को आधार के जरिए वेरिफिकेशन को पूरा करना होता है.
घर बैठे ई-केवाईसी (PM Kisan eKYC) करने का स्टेप-बाई-स्टेप प्रोसेस:
सबसे पहले पीएम किसान की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करें.
दायीं ओर आपको फार्मर्स कॉर्नर (Farmers Corner) दिखेगा.
फार्मर्स कॉर्नर के पास ही ई-केवाईसी का लिंक दिया गया है,उसे क्लिक करें.
अब आपको अपना आधार नंबर (Aadhaar Number) टाइप करना होगा.
आधार नंबर डालने के बाद इमेज कोड (Image Code) एंटर करें और सर्च पर क्लिक कर दें.
अब आधार से लिंक मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी (OTP) आएगा, उसे एंटर करें.
अगर आपकी सारी जानकारियां सही हैं, तो ओटीपी एंटर करते ही ई-केवाईसी पूरा हो जाएगा.