
PM Kisan Samman Nidhi 9th Installment: पीएम मोदी ने आज (सोमवार) यानी 09 अगस्त को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि (PM-KISAN) योजना की 9वीं किस्त जारी कर दी है. इसके तहत देश भर के 9.75 करोड़ से अधिक किसानों के खातों में 19,500 करोड़ रुपये ट्रांसफर किए गए हैं.
अगर आपका नाम भी प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि (PM Kisan Samman Nidhi) योजना का लाभ लेने के लिए रजिस्टर्ड है और अकाउंट में सम्मान निधि की राशि नहीं पहुंची है तो आप इसका स्टेटस चेक कर सकते हैं. इसके अलावा रजिस्ट्रेशन अपडेट होने के बावजूद किस्त खाते में नहीं पहुंचती है तो नीचे दिए गए हेल्पलाइन नंबर के माध्यम से भी जानकारी हासिल कर सकते हैं.
इन कारणों से रुक सकती है किस्त
पीएम किसान सम्मान निधि की किस्त कई कारणों से रुक सकती है. अगर योजना में रजिस्ट्रेशन के वक्त नाम या बैंक डिटेल्स में गलती हो गई हो तो आपकी किस्त रुक सकती है. इसके अलावा रजिस्ट्रेशन के लिए इस्तेमाल किए गए संबंधित दस्तावेज, जैसे आधार कार्ड और रजिस्ट्रेशन के नाम में अंतर पाए जाने पर भी किस्त की राशि रुक सकती है.
PM kisan Beneficiary Status: चेक करें स्टेटस
> प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना (PM-Kisan) की आधिकारिक वेबसाइट pmkisan.gov.in पर जाएं.
> वेबसाइट के होमपेज पर राइट साइड में दिए 'Farmers Corner' दिखाई देगा.
> Farmers Corner सेक्शन में Beneficiary List के विकल्प पर क्लिक करना होगा.
> नया पेज खुलने पर आपको आधार नंबर, बैंक खाता संख्या या मोबाइल नंबर में से किसी एक विकल्प को चुनना होगा.
> विकल्प के अनुसार डिटेल्स भरने के बाद 'Get Data' पर क्लिक करते ही आपको सभी किस्तों की जानकारी मिल जाएगी.
हेल्पलाइन नंबर से भी मिल सकती है जानकारी
पीएम किसान सम्मान निधि योजना (PM Kisan Samman Nidhi Yojana) से संबंधित जानकारी हेल्पलाइन (PM-Kisan Helpline No) से भी हासिल कर सकते हैं. इसके लिए 155261 या 1800115526 (Toll Free) या फिर 011-23381092 डायल करना होगा. वहीं, ई-मेल आईडी (pmkisan-ict@gov.in) पर अपनी शिकायत भी मेल कर सकते हैं.
लाभ लेने के लिए pmkisan.gov.in पर करें रजिस्ट्रेशन
पीएम किसान स्कीम का लाभ लेने के लिए किसानों का रजिस्ट्रेशन होना जरूरी है. इस योजना के तहत ऑनलाइन व ऑफलाइन मोड में रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं. किसान चाहें तो कॉमन सर्विस सेंटर जाकर रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं, नहीं तो आधिकारिक वेबसाइट pmkisan.gov.in पर जाकर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं.
> सबसे पहले pmkisan.gov.in पर जाकर 'Farmers Corner' पर जाएं.
> ‘New Farmer Registration’ विकल्प पर क्लिक करें.
> इसके बाद आधार नंबर डालना होगा. साथ ही कैप्चा कोड डालकर राज्य को चुनकर आगे के प्रोसेस पर क्लिक करें.
> खेत से जुड़ी डिटेल एवं बैंक अकाउंट समेत मांगी गई जानकारी भरें.
> इसके बाद आप फॉर्म सबमिट कर सकते हैं.
बता दें कि PM Kisan Samman Nidhi Yojana के तहत हर वर्ष किसानों को 2000 रुपये की 3 किस्तें ट्रांसफर की जाती हैं. ऐसे 6000 रुपये की राशि सीधे किसानों के खाते में पहुंचती है. केंद्र सरकार के मुताबिक इस योजना के अंतर्गत, अब तक 1.38 लाख करोड़ रुपये से अधिक की सम्मान राशि किसान परिवारों के बैंक खातों में ट्रांसफर की जा चुकी है.
डायरेक्ट आधिकारिक वेबसाइट पर जाने के लिए यहां क्लिक करें.