scorecardresearch
 
Advertisement

PM Kisan: पीएम मोदी ने जारी की किसान सम्मान निधि की 9वीं किस्त, ऐसे चेक करें अपना नाम

aajtak.in | नई दिल्ली | 09 अगस्त 2021, 2:17 PM IST

PM Kisan Samman Nidhi Latest Updates: पीएम मोदी ने आज (9 अगस्त) को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि (PM-KISAN) योजना के तहत वित्तीय लाभ (Financial Benefit) की अगली किस्त जारी कर दी है. प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) के मुताबिक, 9वीं किस्त के तहत 9.75 करोड़ से अधिक लाभार्थी किसान परिवारों को 19,500 करोड़ रुपये से ज्यादा की धनराशि ट्रांसफर की गई है.

PM Modi release next instalment under PM-KISAN scheme today PM Modi release next instalment under PM-KISAN scheme today

@pmkisan.gov.in, PM KISAN Beneficiary Updates: प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना (PM-KISAN) के तहत किसानों के खाते में 2000 रुपये की किस्त ट्रांसफर कर दी गई है. केंद्र सरकार की ओर से पीएम किसान योजना (PM Kisan Yojana) की 9वीं किस्त सोमवार यानी 9 अगस्त को जारी कर दी है. जिन किसानों के खाते में PM किसान निधि की 2000 रुपये की किस्त नहीं आई है वो इसकी शिकायत भी कर सकते हैं.

पीएम किसान सम्मान निधि योजना की हेल्पलाइन (PM-Kisan Helpline No. 155261) या 1800115526 (Toll Free) या फिर 011-23381092 पर संपर्क कर सकते हैं. ई-मेल आईडी (pmkisan-ict@gov.in) पर अपनी शिकायत मेल भी कर सकते हैं. वहीं, जो किसान इस योजना का लाभ उठाना चाहते हैं और अभी तक आवेदन नहीं किया है वो आधिकारिक वेबसाइट pmkisan.gov.in पर जाकर रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं.

PM Kisan Samman Nidhi Yojana: किसान सम्मान निधि लिस्ट में नाम चेक करने के लिए यहां क्लिक करें.
 

 

1:47 PM (3 वर्ष पहले)

छोटे किसानों को दी जा रही सुविधा- पीएम मोदी

Posted by :- Sana Zaidi

पीएम मोदी ने कहा कि अब देश की कृषि नीतियों में छोटे किसानों को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जा रही है. पीएम किसान सम्मान निधि के तहत अब तक 1 लाख 60 करोड़ रुपये किसानों को दिए गए हैं. कोरोना काल में ही 2 करोड़ से अधिक किसान क्रेडिट कार्ड जारी किए गए हैं, जिसमें से अधिकतर छोटे किसानों के लिए हैं.

1:45 PM (3 वर्ष पहले)

पीएम मोदी बोले- नए संकल्प और नए लक्ष्य तय करने का समय

Posted by :- Sana Zaidi

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि अब से कुछ दिन बाद ही 15 अगस्त आने वाला है. इस बार देश अपना 75वां स्वतंत्रता दिवस मनाने जा रहा है. ये नए संकल्पों, नए लक्ष्यों का भी अवसर है. पीएम मोदी ने कहा कि इस अवसर पर हमें तय करना है कि आने वाले 25 वर्षों में हम भारत को कहां देखना चाहते हैं.

1:32 PM (3 वर्ष पहले)

देश में किसानों की अहम भूमिका: पीएम मोदी

Posted by :- Sana Zaidi

पीएम मोदी ने कहा कि देश जब आज़ादी के 100 वर्ष पूरे करेगा यानी 2047 में तब भारत की स्थिति क्या होगी, ये तय करने में हमारी खेती, हमारे किसानों की बहुत बड़ी भूमिका है. पीएम मोदी ने कहा कि ये समय भारत की कृषि को एक ऐसी दिशा देने का है, जो नई चुनौतियों का सामना कर सके और नए अवसरों का लाभ उठा सके.

1:29 PM (3 वर्ष पहले)

लोगों तक पहुंच रहा सरकारी योजनाओं का लाभ: PM मोदी

Posted by :- Sana Zaidi

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किसानों से संवाद करते हुए कहा कि पिछले कईं दिनों से मैं सरकार की अलग-अलग योजनाओं के लाभार्थियों से चर्चा कर रहा हूं. सरकार ने जो योजनाएं बनाई हैं, उनका लाभ लोगों तक कैसे पहुंच रहा है, ये और बेहतर तरीके से हमें पता चलता है. पीएम मोदी ने कहा कि जनता जनार्दन से डायरेक्ट कनेक्शन का यही लाभ होता है.

Advertisement
1:14 PM (3 वर्ष पहले)

pmkisan.gov.in: ऐसे करें ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन

Posted by :- Sana Zaidi

> सबसे पहले pmkisan.gov.in/ पर जाकर फार्मर कॉर्नर पर जाएं.
> ‘New Farmer Registration’ विकल्प पर क्लिक करें.
> इसके बाद आधार नंबर डालना होगा. साथ ही कैप्चा कोड डालकर राज्य को चुनकर आगे के प्रोसेस पर क्लिक करें.
> खेत से जुड़ी डिटेल एवं बैंक अकाउंट समेत मांगी गई जानकारी भरें.
> इसके बाद आप फॉर्म सबमिट कर सकते हैं.

आधिकारिक वेबसाइट पर जाने के लिए यहां क्लिक करें.

1:11 PM (3 वर्ष पहले)

PM Kisan Samman Nidhi Yojana के लिए 3 डॉक्यूमेंट्स जरूरी

Posted by :- Sana Zaidi

1. आधार कार्ड नंबर
2. बैंक अकाउंट नंबर
3. बैंक अकाउंट का आधार नंबर से लिंक होना

1:10 PM (3 वर्ष पहले)

पीएम किसान सम्मान निधि का लाभ लेने के लिए क्या करें?

Posted by :- Sana Zaidi

पीएम किसान स्कीम का लाभ लेने के लिए किसानों का रजिस्ट्रेशन होना जरूरी है. इस योजना के तहत ऑनलाइन व ऑफलाइन मोड में रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं. किसान चाहें तो कॉमन सर्विस सेंटर जाकर रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं, नहीं तो ऑनलाइन https://pmkisan.gov.in/ से रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं.

12:35 PM (3 वर्ष पहले)

PM Modi’s interaction with Farmers Live Streaming

Posted by :- Sana Zaidi
12:02 PM (3 वर्ष पहले)

PM Kisan Instalment: खाते में पैसे पहुंचने का संकेत

Posted by :- Sana Zaidi

अगर आधिकारिक वेबसाइट पर पूरी प्रक्रिया के दौरान आपको 'FTO is generated and Payment confirmation is pending’ लिखा हुआ दिखे तो इसका मतलब है कि आपके खाते में फंड ट्रांसफर की प्रक्रिया शुरू हो गई है, जो आपके खाते में पहुंच जाएगी.

Advertisement
12:00 PM (3 वर्ष पहले)

PM KISAN Next Instalment: 9वीं किस्त होगी जारी

Posted by :- Sana Zaidi
11:45 AM (3 वर्ष पहले)

कब-कब मिली किसानों को सम्मान निधि की किस्त...?

Posted by :- Sana Zaidi

> पहली किस्त - फरवरी 2019 में जारी की गई थी
> दूसरी किस्त - 2 अप्रैल 2019 को जारी की गई थी
> तीसरी किस्त - अगस्त में जारी की गई थी
> चौथी किस्त - जनवरी 2020 में जारी की गई
> पांचवीं किस्त - 1 अप्रैल, 2020 में जारी की गई
> छठी किस्त - 1 अगस्त, 2020 में जारी की गई
> सातवीं किस्त - दिसंबर, 2020 में जारी की गई
> आठवीं किस्त- 14 मई, 2021 को जारी की गई

11:42 AM (3 वर्ष पहले)
10:59 AM (3 वर्ष पहले)

किसानों के खाते में 19,500 करोड़ रुपये होंगे ट्रांसफर

Posted by :- Sana Zaidi

डिजिटल माध्यम से देशभर के 9.75 करोड़ से अधिक किसानों के खातों में आज 19,500 करोड़ रुपये ट्रांसफर किए जाएंगे. 
 

10:26 AM (3 वर्ष पहले)

PM kisan Samman Nidhi: 2019 में शुरू हुई थी योजना

Posted by :- Sana Zaidi

नरेंद्र मोदी सरकार ने 24 फरवरी 2019 को पीएम किसान सम्‍मान निधि योजना (PM kisan Samman Nidhi Yojana) की शुरुआत की थी. इस योजना का उद्देश्य देश के किसानों की सीधे तौर पर आर्थिक मदद करना है.  
 

Advertisement
9:51 AM (3 वर्ष पहले)

PM Kisan: सीधे किसानों के अकाउंट में पहुंचती है राशि

Posted by :- Sana Zaidi

पीएम किसान (PM KISAN) योजना के अंतर्गत धनराशि को सीधे किसानों के बैंक खातों में भेजा जाता है. पीएमओ ने बताया कि केंद्र सरकार द्वारा इस योजना के अंतर्गत अब तक 1.38 लाख करोड़ रुपये से अधिक की सम्मान राशि किसान परिवारों के बैंक खातों में ट्रांसफर जा चुकी है.

9:25 AM (3 वर्ष पहले)

PM-KISAN Scheme: किन किसानों को नहीं मिलेगा लाभ

Posted by :- Sana Zaidi

ये भी पढ़ें- 40 लाख ट्रांजैक्शन फेल, भूलकर भी न करें ये गलतियां वरना रुक जाएंगी आपकी भी किस्त
 

9:14 AM (3 वर्ष पहले)

pmkisan.gov.in: लिस्ट में ऐसे चेक करें अपना नाम

Posted by :- Sana Zaidi

>सबसे पहले आपको पीएम किसान योजना की आधिकारिक वेबसाइट pmkisan.gov.in पर जाना होगा.
> इसके होमपेज पर राइट साइड में Farmers Corner का विकल्प दिखाई देगा.
> Farmers Corner सेक्शन में Beneficiary List के विकल्प पर क्लिक करना होगा.
> फिर आपको ड्रॉप डाउन लिस्ट से राज्य, जिला, उप-जिला, ब्लॉक और गांव का चयन करना होगा.
> इसके बाद आपको Get Report पर क्लिक करते ही लाभार्थियों की लिस्ट दिखाई देगी, जिसमें आप अपना नाम चेक कर सकते हैं.
बता दें कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के तहत सरकार अब तक किसानों को 8 किस्त का भुगतान कर चुकी है. इस योजना के तहत सीधे किसानों के खाते में पैसा ट्रांसफर किया जाता है.

9:12 AM (3 वर्ष पहले)

PM Kisan Scheme: 3 किस्तों में 6 हजार की आर्थिक मदद

Posted by :- Sana Zaidi

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना (PM Kisan Samman Nidhi Scheme) के तहत रजिस्टर्ड किसान परिवारों को 6000 रुपये प्रति वर्ष आर्थिक लाभ दिया जाता है. जिसमें किसानों को हर चार माह में 2000 रुपये की 3 किस्तों के रूप में कुल धनराशि दी जाती है.

9:02 AM (3 वर्ष पहले)

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि से सकारात्मक बदलाव

Posted by :- Sana Zaidi

पीएम मोदी ने रविवार को ट्वीट करके कहा कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि (पीएम-किसान) योजना से किसानों के जीवन में सकारात्मक बदलाव आया है. प्रधानमंत्री का यह बयान पीएम किसान सम्मान निधि योजना के तहत वित्तीय लाभ की अगली किस्त जारी करने से ठीक एक दिन पहले आया है. बता दें कि पीएम मोदी आज देशभर के 9.75 करोड़ से अधिक किसानों के खातों में 19,500 करोड़ रुपये ट्रांसफर करेंगे.

Advertisement
8:45 AM (3 वर्ष पहले)

PM Kisan Samman Nidhi: 9वीं किस्त होगी जारी

Posted by :- Sana Zaidi

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज (सोमवार) यानी 9 अगस्त को दोपहर 12:30 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए 9.75 करोड़ से ज्यादा लाभार्थी किसान परिवारों को 19,500 करोड़ रुपये से अधिक की धनराशि ट्रांसफर करेंगे. केंद्र सरकार की तरफ से MyGovIndia के ट्विटर हैंडल से इसकी जानकारी दी गई है.

8:42 AM (3 वर्ष पहले)

PM Kisan: आज जारी होगी सम्मान निधि की किस्त

Posted by :- Sana Zaidi

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज (सोमवार) किसान सम्मान निधि (PM-KISAN) योजना के तहत वित्तीय लाभ की अगली किश्त जारी करेंगे.

Advertisement
Advertisement