scorecardresearch
 

PM Kisan Yojana: इन किसानों के खाते में नहीं भेजी जाएगी पीएम सम्मान निधि की 11वीं किस्त, कहीं आप भी लिस्ट में तो नहीं हैं शामिल

PM Samman Nidhi: पीएम किसान योजना को लेकर कई ऐसे मामले भी सामने आए, जिनमें अपात्र लोगों ने भी इस योजना का लाभ उठा लिया है. इन सब स्थितियों से निपटने के लिए सरकार ने  e-KYC की प्रकिया को पूरा करना अनिवार्य कर दिया है.

Advertisement
X
PM Kisan Samman Nidhi Yojana
PM Kisan Samman Nidhi Yojana
स्टोरी हाइलाइट्स
  • 31 मई तक तक करा लें e-KYC
  • किसी भी दिन आ सकती है 11वीं किस्त

PM Kisan Samman Nidhi Yojana: भारत में खेती-किसानी को लेकर पिछले कुछ सालों में जागरूकता बढ़ी है. सरकार भी किसानों की मदद के लिए आगे आई है. इसको लेकर कई तरह की योजनाएं भी पिछले कुछ सालों में लॉन्च की गई है. प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि भी कुछ इसी तरह की योजना है. इस योजना के तहत किसानों को हर साल 6 हजार रुपये की राशि सीधे उनके बैंक अकाउंट में भेजी जाती है. 

Advertisement

सरकार किसानों के खाते में अब तक 10 किस्तें भेजी जा चुकी है. उम्मीद जताई जा रही थी कि 11वीं किस्त भी किसानों के खाते में मई तक आ जाएगी. हालांकि, नियमों में बदलाव और लाखों किसानों द्वारा e-KYC की प्रकिया पूरा नहीं होने की वजह अभी तक किसानों के खाते में 11वीं किस्त नहीं भेजी जा सकी है. लेटेस्ट रिपोर्ट के मुताबिक ये किस्त अब किसी भी तारीख को किसानों के बैंक अकाउंट में भेजी जा सकती है.

31 मई तक e-KYC अनिवार्य

पीएम किसान योजना को लेकर कई ऐसे मामले भी सामने आए, जिनमें अपात्र लोगों ने भी इस योजना का लाभ उठा लिया है. कई ऐसे लोग हैं जो इस राशि को हासिल करने के लिए फर्जी किसान तक बन गए. इन सब स्थितियों से निपटने के लिए सरकार ने  e-KYC की प्रकिया को पूरा करना अनिवार्य कर दिया है. 31 मई तक जिन किसानों की e-KYC की प्रकिया पूरी नहीं की वह 11वीं किस्त से वंचित रह जाएंगे. 

Advertisement

पीएम किसान योजना को लेकर कई तरह के नियम बनाए गए हैं. कई ऐसे लोग हैं, जोकि पीएम किसान योजना के लिए पात्र नहीं हैं. ऐसे लोगों को पीएम किसान योजना की अगली किस्त का पैसा नहीं आएगा. संस्थागत किसानों को पीएम किसान योजना का लाभ नहीं मिलता है. ऐसे लोग जो संवैधानिक पदों पर हैं, वे इस योजना का फायदा नहीं ले सकते हैं. केंद्र या राज्य सरकारों या पीएसयू के किसी भी विभाग या किसी भी सरकारी संस्था में काम करने वाला शख्स अगर खेती करता है तो उसे स्कीम का लाभ नहीं मिलेगा.  किसान इस योजना की वेबसाइट पर जाकर लाभार्थी सूची में अपना नाम चेक कर सकते हैं.

Advertisement
Advertisement