scorecardresearch
 

PM Kisan Yojana पर बड़ा अपडेट, ऐसे किसानों के खाते में आ सकते हैं 4 हजार रुपये

PM Kisan Yojana Update: 15 दिसंबर तक प्रधानमंत्री किसान सम्मान योजना (Pradhanmantri Kisan Samman Yojana) की 10वीं किस्त का पैसा सरकार भेज सकती है. मालूम हो कि पीएम किसान योजना के तहत सरकार सालभर में 6,000 रुपये किसानों के खाते में ट्रांसफर करती है.

Advertisement
X
PM Kisan Yojana Latest Update: किसान (PTI)
PM Kisan Yojana Latest Update: किसान (PTI)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • अगले महीने के मध्य तक आ सकती है दसवीं किस्त
  • योजना के तहत अब तक 11 करोड़ से अधिक किसानों को फायदा

PM Kisan Yojana Latest News: पीएम किसान योजना (PM Kisan Yojana) को लेकर किसानों के लिए अहम जानकारी है. दरअसल, दसवीं किस्त (PM Kisan 10th Installement) का इंतजार कर रहे करोड़ों किसानों के खाते में जल्द ही पैसा क्रेडिट हो सकता है. रिपोर्ट्स की मानें तो 15 दिसंबर तक प्रधानमंत्री किसान सम्मान योजना (Pradhanmantri Kisan Samman Yojana) की 10वीं किस्त का पैसा सरकार भेज सकती है. मालूम हो कि पीएम किसान योजना के तहत सरकार सालभर में 6,000 रुपये किसानों के खाते में ट्रांसफर करती है.

Advertisement

केंद्र सरकार ने अब तक 11.37 करोड़ किसानों के खातों में 1,58 लाख करोड़ रुपये जमा किए हैं. यूं तो किसानों के खातों में इस बार भी 2 हजार रुपये की किस्त भेजी जाएगी, लेकिन कई रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि कुछ किसानों के लिए यह राशि दोगुनी हो सकती है. दरअसल, पीएम किसान योजना के तहत रजिस्टर्ड जिन किसानों को 9वीं किस्त का पैसा नहीं मिला है, उनके लिए अगला महीना खुशखबरी दे सकता है. 9वीं और 10वीं किस्त का पैसा एक साथ भेजा जा सकता है. इस तरह इन किसानों को अगले महीने दो हजार रुपये नहीं, बल्कि कुल 4 हजार रुपये मिल सकते हैं.

लिस्ट में ऐसे चेक करें अपना नाम

करोड़ों किसान आसानी से यह चेक कर सकते हैं कि पीएम किसान पोर्टल पर उनका नाम रजिस्टर्ड है या नहीं. इसके लिए सरकार की एक वेबसाइट है, जोकि पीएम किसान योजना के लिए ही बनाई गई है. इस वेबसाइट का एड्रेस pmkisan.gov.in है. जब आप इस वेबसाइट पर जाएंगे तब आपको होम पेज पर फार्मर कॉर्नर दिखाई देगा. वहां आपको बैनिफिशियरी लिस्ट पर क्लिक करना होगा. इसके बाद आप अपने राज्य, जिला, उप जिला, गांव का नाम भरकर पीएम किसान योजना की लिस्ट में अपना नाम चेक कर सकेंगे. इस हिसाब से महज कुछ ही समय में आप यह जान सकेंगे कि पीएम किसान योजना में आपको पैसा मिलेगा या नहीं.

Advertisement

पीएम किसान योजना में भूलकर भी न करें ये काम

पीएम किसान योजना में अगर आप गलत जानकारी भर रहे हैं तो आपका रजिस्ट्रेशन कैंसिल हो जाएगा. ऐसे में आपको भूलकर भी यह नहीं करना है. यदि किसी ने गलत दस्तावेज लगाए हैं तो उसे नुकसान झेलना पड़ेगा. किसान को सिर्फ झटका नहीं लगेगा, बल्कि उससे स्कीम के तहत दिया जाने वाला पैसा भी वापस ले लिया जाएगा. उसे इस योजना के तहत लिए गए पैसे को वापस करने होंगे. ऐसे में अगर आप योजना का लाभ उठाने योग्य नहीं हैं तो फिर गलती से भी राशि के लिए गलत जानकारी देकर रजिस्ट्रेशन न करवाएं.


 

Advertisement
Advertisement