scorecardresearch
 

PM Kusum Yojana: किसानों के लिए सोलर पंप पर 60% तक सब्सिडी, ऐसे कमा सकते हैं मुनाफा

Subsidy on Solar Pump: पीएम कुसुम योजना के तहत किसानों को सोलर पंप खरीदने पर 60 प्रतिशत की सब्सिडी दी जाती है. इसके अलावा सोलर पंप संयंत्र स्थापित करने के लिए सरकार की तरफ से 30 प्रतिशत का लोन भी मिलता है.

Advertisement
X
solar pump subsidy
solar pump subsidy
स्टोरी हाइलाइट्स
  • सोलर पंप लाने पर 60 प्रतिशत की सब्सिडी
  • सरकार की तरफ से 30 प्रतिशत का लोन

Subsidy on Solar Pump: देश में चल रहे बिजली संकट की वजह से फसलों की सिंचाई भी प्रभावित हो रही है. इसका असर फसलों के उत्पादन पर नजर आ रहा है. इस समस्या से किसानों को उबारने के लिए सरकार अपनी तरफ से कई प्रयास भी कर रही है. पीएम कुसुम योजना भी इसी तरह का प्रयास है. बता दें केंद्र सरकार द्वारा इस योजना के तहत किसानों को सोलर पंपों पर सब्सिडी दी जाती है.

Advertisement

60 प्रतिशत तक की सब्सिडी

पीएम कुसुम योजना के तहत किसानों को सोलर पंप लाने पर 60 प्रतिशत की सब्सिडी दे रही है. इसके अलावा सोलर पंप स्थापित करने के लिए किसानों को ज्यादा मशक्कत ना करनी पड़े इसलिए सरकार 30 प्रतिशत तक का लोन भी देती है. किसानों को केवल इस संयंत्र का 10 प्रतिशत रुपये ही खर्च करना पड़ता है. 

किसानों को इस योजना का बेहद फायदा हुआ है. किसानों की सिंचाई की समस्याएं काफी हद तक कम हुई है. ऐसा होने से निश्चित रूप से फसलों की पैदावार में इजाफा हुआ है.

बिजली बेचकर मुनाफा कमाएं किसान

सोलर पंप का उपयोग खेतों की सिंचाई के अलावा बिजली उत्पादन में भी कर सकते हैं. अगर आपके पास 4 से 5 एकड़ भूमि तो साल में तकरीबन 15 लाख बिजली यूनिट का उत्पादन करेंगे. बिजली विभाग द्वारा इसे लगभभ 3 रुपये 7 पैसे के टैरिफ पर खरीदने पर आप आराम से सालाना 45 लाख तक की आय हासिल कर सकता है. बता दें कि सोलप पंप संयंत्र स्थापित करने के लिए सरकार की तरफ से किसानों 17.50 लाख तक का फंड दिया जाता है.

Advertisement

कहां करें आवेदन?

इच्छुक किसान इस योजना का लाभ उठाने के लिए आधिकारिक वेबसाइट mnre.gov.in पर  आवेदन कर सकते हैं. आप किसान पीएम कुसुम योजना की अधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करके इस योजना के बारे में और अधिक जानकारी हासिल कर सकते हैं.

 

Advertisement
Advertisement