खेती में किसानों के लिए सिंचाई हमेशा से एक गंभीर समस्या बनी हुई है. डीजल और बिजली के माध्यम से सिंचाई करना बेहद महंगा भी साबित हो रहा है. ऐसे में हरियाणा सरकार प्रधानमंत्री किसान ऊर्जा सुरक्षा एवं उत्थान महाभियान के तहत सोलर पंप पर 75 प्रतिशत तक की सब्सिडी दे रही है.
किसानों को दिए जाएंगे 5,614 सोलर पंप
हरियाणा सरकार 'पहले आओ-पहले पाओ' के आधार पर 5,614 सोलर पंप देगी. इसके लिए 20 दिसंबर, 2022 से आवेदन शुरू हो रहे है. इच्छुक किसान आधिकारिक वेबसाइट http://saralharyana.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं.
प्रधानमंत्री किसान ऊर्जा सुरक्षा एवं उत्थान महाभियान के तहत किसानों को सोलर पंप पर दी जा रही 75% की सब्सिडी
इस चरण में 'पहले आओ-पहले पाओ' के आधार पर दिए जाएंगे 5,614 सोलर पंप
20 दिसंबर, 2022 से https://t.co/lRZ2oZIPlX पर शुरू होंगे आवेदन pic.twitter.com/k1mZOmoYk1— MyGovHaryana (@mygovharyana) December 17, 2022
बिजली उत्पादन कर सकते हैं किसान
इस योजना का लाभ लेकर किसान सोलर संयंत्र स्थापित कर 15 लाख रुपये तक का बिजली उत्पादन कर सकते हैं. उत्पादित बिजली को विभाग 3 रुपये 7 पैसे के टैरिफ पर खरीदेगी. इस हिसाब से किसान सालाना 4 से 5 लाख तक की आय प्राप्त कर सकते हैं.
यहां से जानकारी प्राप्त कर सकते हैं किसान
बता दें कि अक्सर किसान जानकारी के आभाव में इस तरह की योजनाओं का लाभ नहीं ले पाते हैं. ऐसे में इन किसानों को जागरूक किए जाने की जरूरत है. योजना के बारे में ज्यादा जानकारी के लिए किसान अपने राज्यों के विद्युत विभाग से संपर्क करके अन्य जानकारी प्राप्त कर सकते हैं. किसान पीएम कुसुम योजना की वेबसाइट pmkusum.mnre.gov.in पर भी विजिट करके जानकारियां हासिल कर सकते हैं.