scorecardresearch
 

Subsidy News: बंपर सब्सिडी पर किसानों को मिलेंगे 5,614 सोलर पंप, इस तारीख से शुरू होंगे आवेदन

Govegnment Scheme: हरियाणा सरकार 'पहले आओ-पहले पाओ' के आधार पर 5,614 सोलर पंप देगी. इसके लिए 20 दिसंबर, 2022 से आवेदन शुरू हो रहे है. इच्छुक किसान आधिकारिक वेबसाइट http://saralharyana.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं.

Advertisement
X
Solar Pump Subsidy
Solar Pump Subsidy

खेती में किसानों के लिए सिंचाई हमेशा से एक गंभीर समस्या बनी हुई है. डीजल और बिजली के माध्यम से सिंचाई करना बेहद महंगा भी साबित हो रहा है. ऐसे में हरियाणा सरकार प्रधानमंत्री किसान ऊर्जा सुरक्षा एवं उत्थान महाभियान के तहत सोलर पंप पर 75 प्रतिशत तक की सब्सिडी दे रही है.

Advertisement

किसानों को दिए जाएंगे 5,614 सोलर पंप 

हरियाणा सरकार 'पहले आओ-पहले पाओ' के आधार पर 5,614 सोलर पंप देगी. इसके लिए 20 दिसंबर, 2022 से आवेदन शुरू हो रहे है. इच्छुक किसान आधिकारिक वेबसाइट http://saralharyana.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं.

बिजली उत्पादन कर सकते हैं किसान

इस योजना का लाभ लेकर किसान सोलर संयंत्र स्थापित कर 15 लाख रुपये तक का बिजली उत्पादन कर सकते हैं. उत्पादित बिजली को विभाग 3 रुपये 7 पैसे के टैरिफ पर खरीदेगी. इस हिसाब से किसान सालाना 4 से 5 लाख तक की आय प्राप्त कर सकते हैं. 

यहां से जानकारी प्राप्त कर सकते हैं किसान

बता दें कि अक्सर किसान जानकारी के आभाव में इस तरह की योजनाओं का लाभ नहीं ले पाते हैं. ऐसे में इन किसानों को जागरूक किए जाने की जरूरत है. योजना के बारे में ज्यादा जानकारी के लिए किसान अपने राज्यों के विद्युत विभाग से संपर्क करके अन्य जानकारी प्राप्त कर सकते हैं. किसान पीएम कुसुम योजना की वेबसाइट pmkusum.mnre.gov.in पर भी विजिट करके जानकारियां हासिल कर सकते हैं.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement