scorecardresearch
 

सिंचाई संकट से मिलेगा छुटकारा, वाटर टैंक निर्माण पर इस राज्य में मिल रहे 90 हजार रुपये

राजस्थान सरकार सभी श्रेणी के किसानों को न्यूनतम आकार 100 घनमीटर या एक लाख लीटर भराव क्षमता के जल हौज का निर्माण करने पर अधिकतम  90000 रुपये की सब्सिडी दे रही है . इस योजना का लाभ लेने के लिए किसानों के पास आधी हेक्टेयर भूमि और सिंचाई का स्रोत जरूर होना चाहिए. 

Advertisement
X
Jalhauz ( Pic credit: Getty)
Jalhauz ( Pic credit: Getty)

देश के कई राज्यों में इन दिनों भूजल संकट की समस्या बनी हुई है. इस समस्या के चलते खेती-किसानी में सिंचाई भी प्रभावित हो रही है. राजस्थान भी इन्हीं राज्यों में से एक है. राज्य सरकार ने इस संकट से बचने के लिए किसानों को जलहौज बनाने पर 60 प्रतिशत तक की सब्सिडी दे रही है. 

Advertisement

जलहौज के निर्माण पर अधिकतम 90 हजार रुपये की सब्सिडी

सरकार के ऑफिशियल पोर्टल राजकिसान साथी पोर्टल के मुताबिक सभी श्रेणी के किसानों को न्यूनतम आकार 100 घनमीटर या एक लाख लीटर भराव क्षमता के जल हौज का निर्माण करने पर अधिकतम  90000 रुपये का भुगतान किया जा रहा है. इस योजना का लाभ लेने के लिए किसानों के पास आधी हेक्टेयर भूमि और सिंचाई का स्रोत जरूर होना चाहिए. 

यहां करें आवेदन

किसान खुद राजकिसान साथी पोर्टल पर विजिट कर या नजदीकी ई-मित्र केन्द्र पर जाकर जलहौज पर अनुदान के लिए आवेदन कर सकते हैं. आवेदन के लिए किसान के पास आधार कार्ड, जमाबंदी की नकल (6 माह से अधिक पुरानी नहीं हो) अवश्य होनी चाहिए. 

अनुदान की राशि सीधे खाते में भेजी जाएगी

आवेदन के बाद कृषि विभाग द्वारा जलहौज निर्माण के लिए प्रशासनिक स्वीकृति जारी की जाएगी. इसकी सूचना मोबाइल संदेश / कृषि पर्यवेक्षक के जरिए मिलेगी/. जलहौज के निर्माण से पहले और बाद में विभाग द्वारा इसका सत्यापन किया जाएगा. इसके बाद अनुदान राशि सीधे किसानों के खाते में भेज दी जाएगी.

Advertisement

राजस्थान के कई इलाकों में भीषण जलसंकट

बता दें कि राजस्थान के कई इलाके भीषण जलसंकट का सामना कर रहे हैं. ऐसे में ताल-तलाई, जलहौज के निर्माण को सरकार द्वारा प्रोत्साहित किया जा रहा है. इन निर्माणों के तहत बारिश के पानी का संचयन कर इसे सिंचाई से लेकर अन्य जरूरी कामों में उपयोग में लाया जा सकता है.

 

Advertisement
Advertisement