scorecardresearch
 

'किसान उद्योग लगाएं, आय बढ़ाएं..' बिजनेस सेटअप के लिए ये राज्य दे रहा बंपर सब्सिडी

सरकार द्वारा दी गई जानकारियों के मुताबिक, 228 कृषकों को 307.87 करोड़ के निवेश पर 89.58 करोड़ रुपये का अनुदान देने का फैसला किया गया है. वहीं, 582 अन्य पात्र उद्यमियों को 1255.62 करोड़ के निवेश पर 177.19 करोड़ रुपये की सब्सिडी देने का फैसला किया है.

Advertisement
X
Cold storage unit
Cold storage unit

किसानों की आय बढ़ाने के लिए सरकार उन्हें कृषि संबंधित उद्योग लगाने को प्रोत्साहित कर रही है. इसी कड़ी में राजस्थान सरकार किसानों को वेयर हाउस, कोल्ड स्टोरेज, पैक हाउस, चिलिंग मिल्क प्लांट की स्थापना पर बंपर अनुदान दे रही है. सरकार द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक, सरकार किसानों को अधिकतम 50 प्रतिशत सब्सिडी यानी 1 करोड़ रुपये का अनुदान देती है. इसके अलावा सरकार बैंक लोन पर इन्हीं किसानों को 6 प्रतिशत की दर से अधिकतम 5 वर्ष के लिए 1 करोड़ रुपये का पूंजीगत यानी ब्याज अनुदान देती है.

Advertisement

अन्य उद्यमियों को मिल रहा है अधिकतम 50 लाख रुपये का अनुदान

वहीं, अन्य उद्यमियों को अधिकतम 25 प्रतिशत की सब्सिडी पर सरकार अधिकतम 50 लाख रुपये का अनुदान देती है.  इसके अलावा अधिकतम 5 वर्ष के लिए  बैंक लोन के 5 प्रतिशत पर भी ब्याज अनुदान देती है. सरकार इस पहल के माध्यम से किसानों की आय बढ़ाने का प्रयास कर रही हैं.

इतने निवेश पर इतना अनुदान

सरकार द्वारा दी गई जानकारियों के मुताबिक, 228 कृषकों को 307.87 करोड़ के निवेश पर 89.58 करोड़ रुपये का अनुदान देने का फैसला किया गया है. वहीं, 582 अन्य पात्र उद्यमियों को 1255.62 करोड़ के निवेश पर  177.19 करोड़ रुपये की सब्सिडी देने का फैसला किया है.

राजस्थान मिलेट्स प्रोत्साहन मिशन के तहत भी अनुदान

इसके अलावा राज्य सरकार ने राजस्थान मिलेट्स प्रोत्साहन मिशन के तहत प्रथम 100 प्रसंस्करण इकाईयों को लागत का 50 प्रतिशत अधिकतम 40 लाख रुपये का अनुदान देने की घोषणा की है. साथ ही शेष परियोजना की इकाईयों को 25 प्रतिशत अनुदान पर अधिकम 50 लाख रुपये दिए जाने की घोषणा की है.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement