Sagwan Farming Profit: भारत में किसानों की माली हालत ठीक नहीं है. ज्यादातर किसान खेती में लगातार होते नुकसान की वजह से कर्ज के शिकार हैं. वार्षिक आय कम होने के चलते ये किसान अपना जीवनयापन भी सही से नहीं कर पा रहे हैं. हालांकि, सरकार द्वारा तमाम योजनाओं के माध्यम से किसानों की आय बढ़ाने की कोशिशें की जाती रही है.
बता दें कई ऐसी फसलें और पौधे हैं जिनकी खेती कर किसान आर्थिक तौर पर मजबूत हो सकते हैं. इन्हीं में से एक पेड़ है सागवान. बाजार में सागवान की लकड़ी की बेहद मांग है. यही वजह है कि किसानों को इसपर अच्छी-खासी कीमत हासिल हो जाती है. विशेषज्ञों के अनुसार अगर किसान इस पेड़ को अपने खेत में लगाते हैं तो कुछ सालों में उनका मुनाफा करोड़ों में पहुंच सकता है.
सागवान के पेड़ की लकड़ी बेहद मजबूत होती है. इससे बनने वाले फर्नीचर सालों तक चलते हैं. इस लकड़ी को दीमक भी नहीं खाना पसंद करते हैं. इसीलिए मकानों की खिड़कियों, जहाजों, नावों, दरवाजों आदि में सागवान की लकड़ी का इस्तेमाल किया जाता है.
साल में कभी भी लगाएं सागवान
सागवान की खेती आप पूरे भारत में कहीं पर भी कर सकते हैं. इसको लगाने का सबसे अच्छा महीना सितंबर और अक्टूबर का होता है. हालांकि, यह सालभर कभी भी उगाया जा सकता है. एक्सपर्ट्स के अनुसार, सागवान के पौधों को लगाने के लिए मिट्टी की पीएच वैल्यू 6.50 से लेकर 7.50 के बीच में बेहतर मानी जाती है. अगर आप इस मिट्टी में सागवान की खेती करेंगे तो आपके पेड़ बेहतर और जल्द बड़े होंगे.
अगर आप सागवान की खेती से तुरंत लखपति और करोड़पति बन जाने की उम्मीद पाले हुए हैं तो ऐसा बिल्कुल ना करें. सागवान से मुनाफा कमाने की प्रकिया लंबी है. पहले तीन चार साल तक सागवान के पेड़ की अच्छे तरीके से देखभाल करना काफी जरूरी है. अगर शुरुआती समय में आपने इसकी देखभाल कर ली तो आने वाले समय में मिलने वाला मुनाफा काफी अधिक होगा.
कितने साल में तैयार हो जाता है पेड़?
सागवान का पेड़ एक बार लगाने के बाद आपको कम-से-कम 10-12 साल तक का इंतजार तो करना ही पड़ेगा. ऐसे में सागवान के आसपास कम समय ठीक-ठाक मुनाफा देने वाली फसलें लगा सकते हैं. इससे सागवान की खेती में होने वाली लागत तो निकल ही आएगी साथ ही आपका मुनाफा भी बढ़ जाएगा.
करोड़ों रुपये मुनाफा
विशेषज्ञों के अनुसार एक एकड़ की खेती में कोई किसान 500 सागवान के पेड़ लगाता है तो 10-12 सालों के बाद वह उसे तकरीबन एक करोड़ रुपये में बेच सकता है. अगर एक पेड़ की कीमत की बात करें तो अभी यह बाजार में 30-40 हजार रुपये में आसानी से बिक जाता है, लेकिन जैसे-जैसे समय बीतता है, उस तरह पेड़ की कीमत भी बढ़ती जाती है. आप कई एकड़ में पेड़ लगाकर करोड़ों रुपये का मुनाफा कमा सकते हैं.