
Sinchai Pipeline Anudan Yojana: खरीफ की फसलों की बुवाई शुरू हो चुकी है. इस दौरान किसानों के सामने सिंचाई सबसे बड़ी समस्या के तौर पर उभर कर सामने आ रही है. इस समस्या से किसानों को छुटकारा मिल सके इसके लिए केंद्र और राज्य सरकारें अपने-अपने स्तर पर कई तरह की योजनाएं भी चला रही हैं. इसी कड़ी में राजस्थान सरकार किसानों को सिंचाई पाइपलाइन खरीदने पर 60 प्रतिशत तक का अनुदान यानी सब्सिडी दे रही है.
इस योजना के लिए पात्रता
राजस्थान सरकार की सिंचाई पाइप योजना का लाभ उन किसानों को मिलेगा जिनके पास खुद के नाम भूमि हो और कुएं के पास सिंचाई के लिए पंपसेट उपलब्ध है. किसान उन किसानों को भी इस योजना का लाभ उठाने का मौका दे रही है, जो दूसरे के नलकूप से पानी लेते हैं. इसके लिए किसान को संबंधित व्यक्ति से सादे कागज पर लिखवा कर देना होगा कि वह उससे पानी सप्लाई ले रहे हैं. इसके अलावा इस योजना के लिए वही किसान आवेदन कर पाएंगे जिन्होंने पूर्व में इस योजना का लाभ नहीं उठाया है.
कहां करें आवेदन
इच्छुक किसान इस योजना का लाभ लेने के लिए राजकिसान साथी पोर्टल पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. अगर आप ऑफलाइन आवेदन करना चाहते हैं तो आपको अपने क्षेत्र के नजदीकी ई-मित्र केंद्र पर जाना होगा.
बढ़ सकता है उत्पादन
सिंचाई पाइप लाइन सब्सिडी योजना के तहत लघू और सीमांत किसानों को कुल लागत का 60 प्रतिशत यानी 18 हजार रुपये अनुदान देय है. वहीं, अन्य किसानों को इस योजना के 15000 रुपये की सब्सिडी दी जाएगी. बता दें कि राजस्थान सरकार के इस फैसले से किसानों की सिंचाई जैसी समस्याएं हल तो होंगी, साथ ही पैदावार भी पहले के मुकाबले ज्यादा बढ़ने की संभावना है.