scorecardresearch
 

Tarbandi Yojana: किसानों के खेत की फसल अब नहीं होगी बर्बाद! राज्य सरकार इस काम के लिए दे रही है 48 हजार रुपये

Tarbandi Scheme: आवारा पशुओं से किसानों की फसल को सुरक्षित रखने के लिए राजस्थान सरकार खेतों में तारबंदी करने के लिए किसानों की मदद कर रही है. इस योजना के तहत लघु एवं सीमांत किसानों को 48 हजार तक और अन्य किसान 40 हजार रुपए तक अनुदान दिया जाएगा.

Advertisement
X
Rajasthan Tarbandi Yojana
Rajasthan Tarbandi Yojana
स्टोरी हाइलाइट्स
  • 400 मीटर तक की तारबंदी के लिए सब्सिडी
  • ई-मित्र पोर्टल पर जाकर करें आवेदन

Tarbandi Yojana: खेती-किसानी के दौरान किसानों को कई परेशानियों का सामना करना पड़ता है. मौसम की मार से लेकर फसलों में रोग लग जाने जैसी कई समस्याएं किसानों के सामने आती रहती हैं. किसानों को खेतों में खड़ी फसलों पर आवारा पशुओं के हमले से भी बहुत बड़ा खतरा रहता है. इससे किसानों को आर्थिक तौर पर बेहद नुकसान होता है.

Advertisement

तारबंदी कराने पर सरकार दे रही है सब्सिडी

आवारा पशुओं से किसानों की फसल को सुरक्षित रखने के लिए राजस्थान सरकार खेतों में तारबंदी करने के लिए किसानों की मदद कर रही है. जिसमें किसानों की तारबंदी लगाने में होने वाले खर्च का आधा हिस्सा राज्य सरकार के द्वारा वहन किया जायेगा. सरकार की नई अधिसूचना के मुताबिक, तारबंदी पर लघु एवं सीमांत किसानों को 48 हजार तक और अन्य किसान 40 हजार रुपए तक अनुदान दिया जाएगा.

इस योजना के तहत अधिकतम 400 मीटर तक की तारबंदी के लिए ही सब्सिडी दी जाएगी. इस दौरान तारबन्दी किये जानें से पहले और बाद में काम पूरा होने पर जियोटेगिंग करना अनिवार्य कर दिया गया है. अनुदान राशि सीधे किसानों के खाते में भेजा जाएगा. पहले आओ और पहले पाओ के आधार पर योजना के लाभार्थियों का चयन किया जाएगा..

Advertisement

ऑनलाइन करें आवेदन

इस योजना के तहत किसान ऑनलाइन आवेदन करने के लिए ही पात्र होंगे. ऑफलाइन माध्यम से किये गए आवेदन पत्रों को योजना के तहत स्वीकार नहीं किया जायेगा. इसके लिए किसानों को ई-मित्र पोर्टल पर जाना होगा और सभी जानकारियां भरनी होगी. इसके बाद किसानों के आवेदन की समीक्षा कर उनके खाते में अनुदान की राशि पहुंचा दी जाएगी.

अन्य राज्यों में भी लागू है ऐसी योजना

बता दें कि राजस्थान के अलावा अन्य कई राज्य भी किसानों को तारबंदी कराने पर सब्सिडी देते हैं. तारबंदी कराने का सबसे मुख्य फायदा ये है कि एक तो आपकी फसल जानवरों से बची रहती है. दूसरा खेतों की सीमा को लेकर किसानों के बीच होने वाले विवाद भी कम हो जाते हैं. राजस्थान तारबंदी योजना के बारे में अधिक जानकारी के लिए किसान राजस्थान सरकार की राजकिसान साथी पोर्टल भी विजिट कर सकते हैं.

 

 

Advertisement
Advertisement