scorecardresearch
 

Tree Farming: रुपया ही रुपया! इन 5 पेड़ों की खेती कर अमीर हो जाएंगे किसान

Tree Farming Profit: पेड़ों की खेती को कृषि में एक बहुत अच्छा निवेश माना जाता है. लेकिन इसके लिए आपको धैर्य रखने की जरूरत है. इनमें कई पेड़ों को विकास करने में 8 से 10 साल लगते हैं. लेकिन जब ये विकसित हो जाते हैं तो आपको करोड़ों तक मुनाफा दे जाते हैंं.

Advertisement
X
Trees Farming
Trees Farming
स्टोरी हाइलाइट्स
  • कम लागत में बंपर मुनाफा
  • करोड़पति बन सकते हैं आप

Tree Farming, Ped ki Kheti: अगर कम लागत में ज्यादा मुनाफा कमाना चाहते हैं को पेड़ों की खेती आपके लिए बेहद लाभकारी साबित हो सकती है. देश में किसान बड़ी संख्या में पेड़ों की खेती की तरफ रुख कर रहे हैं. ऐसा करके वह सिर्फ मामूली लागत में बढ़िया मुनाफा कमा ले रहे हैं.

Advertisement

पेड़ों की खेती को कृषि में एक बहुत अच्छा निवेश माना जाता है. लेकिन इसके लिए आपको धैर्य रखने की जरूरत है. इनमें कई पेड़ों को विकास करने में 8 से 10 साल लगते हैं. लेकिन जब ये विकसित हो जाते हैं तो आपको करोड़ों तक मुनाफा दे जाते हैंं.

महोगनी
महोगनी की लकड़ियां बाजार में काफी महंगी बिकती हैं. इसकी लकड़ी बेहद मजबूत और लंबे समय तक टिकती हैं. इस लकड़ी की खासियत यह है कि इसपर पानी का किसी भी तरह का असर नहीं होता है. 

गम्हार के पेड़ 
 गम्हार के पेड़ जल्दी से बढ़कर किसानों को मुनाफा देना शुरू कर देते हैं. एक एकड़ खेत में इसकी खेती करने से आप लगभग 1 करोड़ तक की कमाई आसानी से कर सकते हैं. 


सफेदा के पेड़  
सफेदा की खेती में लागत सबसे कम आती है. इसे ना तो अधिक पानी की जरूरत होती है और ना ही इसपर मौसम का किसी तरह का प्रभाव पड़ता है. बिना ज्यादा देखभाल के ये पेड़ तैयार हो जाता है. बाजार में सफेदा के पेड़ की लकड़ी की कीमत काफी अधिक होती है. इसकी लकड़ियों बेच आप आराम से लाखों का मुनाफा कमा सकते हैं.

Advertisement

सागवान के पेड़  
भारतीय बाजार में सागवान की लकड़ी को सबसे अधिक पसंद किया जाता है. क्योंकि यह लकड़ी अपनी मजबूती के लिए काफी लोकप्रिय है. इसकी मांग बाजार में हमेशा बनी रहती है. बता दें कि सागवान को इमारती लकड़ी का राजा कहा जाता है


चंदन के पेड़  
चंदन के पेड़ दुनिया के सबसे महंगे पेड़ों में से एक है. इसकी लकड़ी प्रति किलो 27 हजार रुपए तक बिकती है. देखा जाए तो एक पेड़ से लगभग 15 से 20 किलो लकड़ी निकाली जा सकती है. यानी इसके एक पेड़ से ही आप लखपति बन सकते हैं. 

 

Advertisement
Advertisement