scorecardresearch
 
Advertisement

फसल के नुकसान पर Farmers को मुआवजा देंगे Arvind Kejriwal, देखें क्या बोले Delhi CM

फसल के नुकसान पर Farmers को मुआवजा देंगे Arvind Kejriwal, देखें क्या बोले Delhi CM

दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने बुधवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर किसानों के लिए मुआवजे का ऐलान किया. अरविंद केजरीवाल ने कहा कि किसानों की फ़सलें बे-मौसम बारिश से ख़राब हो गई हैं, किसान दुखी हैं. लेकिन किसानों की मदद के लिए हमेशा की तरह AAP की सरकार आपके साथ है. बर्बाद हुई फ़सलों के लिए सरकार प्रति हेक्टेयर 50,000 रुपए मुआवज़ा देगी. अरविंद केजरीवाल ने कहा कि किसानों को मुआवजा 45 दिनों के भीतर दिया जाएगा. अरविंद केजरीवाल ने किसानों से अपील की किसान दुखी न हों. इस वीडियो में देखें और क्या बोले दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल.

Delhi Chief Minister Arvind Kejriwal on Wednesday addressed a press conference. Kejriwal also announced that the Delhi Government has decided to pay Rs 50,000 per hectare to farmers who lost crops due to rains. He added that the entire process of compensation payment will be completed within 45 days. Watch the video for more information.

Advertisement
Advertisement