Advertisement

Summer Flowers: गर्मियों के मौसम में अपने घर में लगाएं ये फूल, बगीचे की बढ़ाएंगे शोभा!

Flowers Cultivation: अगर आप इन पौधों को एक बार अपने घर में लगा लेंगे तो थोड़ी सी केयर से कई साल तक यह आपके बगीचे की शोभा बढ़ते रहेंगे. तो आइए हम आपको बताते हैं गर्मियों के मौसम में लगाए जाने वाले इनके बारे में- 

Summer Blooming Bulbs Summer Blooming Bulbs
aajtak.in
  • नई दिली ,
  • 24 फरवरी 2022,
  • अपडेटेड 4:40 PM IST

Summer Blooming Bulbs: हम अक्सर स्प्रिंग के मौसम में अच्छे-अच्छे फूल लगाने के बारे में सोचते हैं, लेकिन कई ऐसे फूल भी हैं जो गर्मियों के मौसम में आपके बगीचे को रोशन कर सकते हैं. अगर आप इन पौधों को एक बार अपने घर में लगा लेंगे तो थोड़ी सी केयर से कई साल तक यह आपके बगीचे की शोभा बढ़ाते रहेंगे. तो आइए हम आपको बताते हैं गर्मियों के मौसम में लगाए जाने वाले इन फूलों के पौधों के बारे में- 

Advertisement

रजनीगंधा (Tuberose) 
इसका फूल सफ़ेद कलर का होता है. इसकी महक किसी को भी अपना दीवाना बना सकती है. एक अच्छे पौधे से 1 मीटर से भी लंबा स्पाइक निकलता है. जिस पर ढेर सारे फूल कई हफ्तों तक आते रहते हैं. 

बॉल लिली (Ball Lily)
एक छोटे फुटबाल जैसे लाल रंग के फूल के कारण इसे बॉल लिली कहते हैं. इसमें एक पौधे में साल में एक ही फूल आता है. यह फूल गर्मियों के मौसम में ही आता है. फूल के नीचे ढेर सारी पत्तियां आती हैं और मिट्टी के नीचे नए-नए छोटे बल्ब बनते रहते हैं जिनसे कुछ सालों बाद फूल आते हैं. 

ग्लैडियोलस (gladiolus)
ग्लैडियोलस दक्षिणी यूरोप और दक्षिणी अफ्रीका में पाया जाता है. ग्लैडियोलस भारत एवं विश्व का एक प्रमुख कट फ्लावर है. यह छोटे फूल बाली पर क्रम से एवं धीरे-धीरे खिलते हैं, जिससे कटे हुए फूलों को ज्यादा समय तक रख सकते हैं. ग्लैडियोलस विभिन्न रंगों में पाए जाते हैं. एक फूल स्टिक की कीमत 25 से 30 रुपये तक है. 

Advertisement

अगपेंथस (Agapanthus)
अगपेंथस में सुंदर चमकीले बैंगनी या सफेद फूल बहुतायत में होते हैं. इसे विकसित करना बहुत आसान है और एक बार स्थापित होने के बाद यह स्वयं फैल जाएगा. अगपेंथस को विकसित करने के लिए आपको इसकी जड़ों को सीमित करने की आवश्यकता है. 

ये भी पढ़ें - 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement