Advertisement

अंजीर की खेती के लिए 50 हजार रुपये की सब्सिडी दे रही है ये राज्य सरकार, ऐसे करें आवेदन

अंजीर की खेती किसानों के लिए मुनाफे का सौदा साबित हो सकता है. दरअसल, बिहार सरकार अंजीर की खेती को बढ़ावा देने के लिए 'अंजीर फल विकास योजना' के तहत बागवानी कार्यक्रम चला रही है. इस योजना के तहत किसानों को अंजीर की खेती करने के लिए बंपर सब्सिडी दी जाएगी.

Agriculture News Agriculture News
आजतक एग्रीकल्चर डेस्क
  • नई दिल्ली,
  • 24 दिसंबर 2024,
  • अपडेटेड 5:39 PM IST

अंजीर का इस्तेमाल भारत समेत कई देशों में किया जाता है. यह एक मीठा और पोषक तत्वों से भरपूर ड्राईफ्रूट है, जो स्वास्थ्य के लिए भी बहुत फायदेमंद है. अंजीर की खेती करके किसान अच्छी कमाई कर सकते हैं. इसी क्रम में बिहार सरकार अंजीर की खेती को बढ़ावा देने के लिए 'अंजीर फल विकास योजना' के तहत बागवानी कार्यक्रम चला रही है. इस योजना के तहत किसानों को अंजीर के पौधे लगाने के लिए सरकार बंपर सब्सिडी दे रही है. 

Advertisement

अंजीर की खेती के लिए मिलेगी 50 हजार की सब्सिडी

बिहार कृषि विभाग की ओर से किए गए ट्वीट के मुताबिक, बिहार सरकार राज्य में अंजीर की खेती को बढ़ावा देने के लिए 60 फीसदी सब्सिडी दे रही है. इसके तहत किसान अंजीर के पौधे लगाने पर प्रति इकाई लागत का 50,000 रुपये का 60 फीसदी यानी 30,000 रुपये ले सकते हैं. वहीं, किसानों को यह राशि तीन किस्तों में दी जाएगी. पहली किस्त 30,000 रुपये, फिर दूसरी और तीसरी किस्त में 10-10 हजार रुपये किसानों को दिए जाएंगे. इससे किसानों को अंजीर की खेती करने में आसानी होगी.


'अंजीर फल विकास योजना' का लाभ न्यूनतम 0.25 एकड़ (0.1 हेक्टेयर) और अधिकतम 10 एकड़ (4 हेक्टेयर) वाले किसानों को मिलेगा. बता दें कि अंजीर की खेती में एक हेक्टेयर में किसान 625 पौधे लगा सकते हैं. इसकी खेती में दो पौधों के बीच की दूरी चार मीटर होनी चाहिए. एक हेक्टेयर जमीन में अंजीर की खेती करने पर 1 लाख 25 हजार रुपये का खर्च आता है.

Advertisement

अंजीर की खेती करते समय रखें इन बातों का ध्यान

अंजीर की बागवानी के लिए मध्यम काली और लाल मिट्टी बेस्ट होती है. साथ ही अंजीर बड़ी मात्रा में चूना पत्थर के साथ नमकीन काली मिट्टी में सबसे अच्छा बढ़ता है. अच्छी जल निकासी वाली एक मीटर गहरी मिट्टी अंजीर के लिए आदर्श होती है. इससे पौधे नहीं सड़ते और पौधे में किसी तरह की समस्या नहीं होती है. वहीं, अंजीर के पौधे में जैविक खाद, जैसे कंपोस्ट या गोबर की खाद का उपयोग करके सुधार किया जा सकता है. 

योजना का लाभ उठाने के लिए ऐसे करें आवेदन

1. किसान ऑनलाइन आवेदन करने के लिए सबसे पहले राज्य सरकार की horticulture.bihar.gov.in वेबसाइट पर जाएं.
2. किसान आधिकारिक वेबसाइट के होम पेज पर जाने के बाद योजना का विकल्प चुनें.
3. यहां जाने के बाद आप ‘अंजीर फल विकास योजना’ पर क्लिक करें.
4. इसके बाद अंजीर की खेती पर सब्सिडी के लिए आवेदन करें.
5. यहां क्लिक करने के बाद आपके सामने रजिस्ट्रेशन फॉर्म खुलकर आ जाएगा.
6. इसके बाद मांगी गई सारी जानकारी को ध्यानपूर्वक और सही-सही भर दें.
7. सभी डिटेल भरने के बाद आपका आवेदन सफलतापूर्वक जमा हो जाएगा.

अधिक जानकारी के लिए यहां संपर्क करें किसान

Advertisement

अगर आप बिहार के किसान हैं और अंजीर की खेती करना चाहते हैं तो इसके लिए सरकार आपके लिए सब्सिडी मुहैया करा रही है. इसके लिए किसान ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं. इस सब्सिडी का लाभ उठाने के लिए किसान सरकार की आधिकारिक वेबसाइट के लिंक पर विजिट कर सकते हैं. इसके अलावा किसान अधिक जानकारी के लिए अपने जिले के कृषि या बागवानी विभाग के कार्यालय में भी संपर्क कर सकते हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement