Advertisement

गांव-गांव घूमकर मछली बेचता था दंपति, अब पीएम मोदी ने 15 अगस्त के कार्यक्रम में बुलाया

अर्जुन मुखिया और उनकी पत्नी जीरा देवी दो साल पहले तक घर -घर मछली बेचने का काम करते थे. साल 2021 में उन्हें प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना के तहत बायोफ्लॉक टैंक से मछली पालन के लिए 4 लाख 50 हजार रुपये का अनुदान भी मिला था.

दंपति को 15 अगस्त के कार्यक्रम के लिए पीएम मोदी का आया बुलावा दंपति को 15 अगस्त के कार्यक्रम के लिए पीएम मोदी का आया बुलावा
स्वतंत्र कुमार सिंह
  • खगड़िया,
  • 14 अगस्त 2023,
  • अपडेटेड 4:53 PM IST

बिहार के कई जिलों के मछली पालक और मनरेगा से जुड़े मजदूर को दिल्ली में आयोजित होने वाले स्वतंत्रता दिवस समारोह में भाग लेने के लिए PMO की तरफ से निमंत्रण मिल है. खगड़िया जिले के अलौली प्रखंड के कामाथान गांव के रहने एक मछली पालक दंपति अर्जुन मुखिया और उनकी पत्नी जीरा देवी को भी इसके लिए बुलावा भेजा गया है. बुलावे के साथ दोनों के नाम का फ्लाइट टिकट भेजा गया है. 

Advertisement

बुलावा मिलने पर दंपति ने खुशी का किया इजहार

प्रधानमंत्री कार्यालय से मिले आमंत्रण से पति- पत्नी के खुशी का ठिकाना नहीं है. जीरा देवी ने अपनी खुशियों का इजहार करते हुए कहा कि आजतक वह न तो दिल्ली गई हैं और न ही कभी हवाई जहाज की सवारी की है. अब सरकार ने स्वतंत्रता दिवस समारोह में हमें बुलाया है. इसके लिए प्रधानमंत्री को धन्यवाद.

साल 2021 में सरकार ने दी थी सब्सिडी

अर्जुन मुखिया और उनकी पत्नी जीरा देवी दो साल पहले तक घर -घर मछली बेचने का काम करते थे. साल 2021 में उन्हें प्रधानमंत्री मंत्री मत्स्य संपदा योजना के तहत बायोफ्लॉक टैंक से मछली पालन के लिए 4 लाख 50 हजार रुपये का अनुदान भी मिला था.

मछली पालन से दंपति को हो रहा बढ़िया मुनाफा

आज की तारीख में अर्जुन मुखिया मछली पालन के जरिए न केवल अपने परिवार का बेहतर तरीके से भरण-पोषण कर रहे हैं.साथ ही अच्छा मुनाफा कमा रहे हैं. वह बताते हैं कि प्रधानमंत्री कार्यालय से मिले निमंत्रण वह से काफी खुश हैं. खगड़िया से ट्रेन से पटना जाएंगे, फिर फ्लाइट से दिल्ली पहुंचेंगे. इसके बाद समारोह में भाग लेंगे.

Advertisement

1,800 विशेष अतिथियों को बुलावा

सरकार ने पीएम-किसान लाभार्थियों सहित देशभर के लगभग 1,800 विशेष अतिथियों को स्वतंत्रता दिवस के कार्यक्रम के लिए आमंत्रित किया है. इन विशेष अतिथियों में 660 से अधिक वाइब्रेंट गांवों के 400 से अधिक सरपंच शामिल हैं. इसके अलावा, किसान उत्पादक संगठन योजना से जुड़े 250 किसान; प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना और प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना के 50-50 प्रतिभागी; नई संसद भवन सहित सेंट्रल विस्टा परियोजना के 50 श्रम योगी (निर्माण श्रमिक) और 50-50 खादी कार्यकर्ता इसमें शामिल हैं.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement