Advertisement

मुंबई वाले चखेंगे मुजफ्फरपुर की शाही लीची का स्वाद, किसानों-व्यापारियों की सुविधा के लिए रेलवे ने किए इंतजाम

Agriculture News: गर्मियों के सीजन में आने वाले फलों में लीची लोगों को बेहद पसंद आती है. वहीं, बिहार के मुजफ्फरपुर की शाही लीची तो देशभर में मशहूर हैं. अब इस लीची का स्वाद महानगरों के लोग भी चख पाएंगे. मुजफ्फरपुर जं. से लीची की पहली खेप मुंबई के लिए रवाना कर दी गई है.

Bihar Litchi Bihar Litchi
जहांगीर आलम
  • समस्तीपुर,
  • 21 मई 2022,
  • अपडेटेड 12:27 PM IST
  • मुजफ्फरपुर से मुंबई पहुंचेंगी लीची
  • पवन एक्सप्रेस में एक वीपीयू पार्सलयान जोड़ा गया

Bihar Shahi Litchi: बिहार के मुजफ्फरपुर की मशहूर शाही लीची का स्वाद अब सिर्फ बिहार तक सीमित नहीं रहेगा. मुंबई के लोग भी जल्द शाही लीची का स्वाद चख सकेंगे. इसको लेकर पूर्व मध्य रेल (East Central Railway) ने मुजफ्फरपुर की शाही लीची को मुंबई भेजने के लिए विशेष प्रबंध किए हैं.

पूर्व मध्य रेल के सीपीआरओ ने क्या बताया?
पूर्व मध्य रेल के सीपीआरओ वीरेन्द्र कुमार ने बताया कि व्यापारियों एवं किसानों की सुविधा के लिए ट्रेन संख्या 11062 पवन एक्सप्रेस में एक वीपीयू पार्सलयान, जिसकी क्षमता 24 टन है, लगाया गया है. पहले दिन ट्रेन संख्या 11062 पवन एक्सप्रेस से पार्सल यान द्वारा शाही लीची मुंबई भेजी गई है. 

Advertisement

मुजफ्फरपुर से मुंबई पहुंचेंगी लीची
मुजफ्फरपुर जंक्शन से प्रत्येक वर्ष ट्रेन के माध्यम से मुंबई समेत देश के अन्य भागों में लीची भेजी जाती रही है. इस साल भी रेलवे द्वारा लीची भेजने के इच्छुक व्यापारियों एवं किसानों की सुविधा हेतु विशेष प्रबंध किए गए हैं. लीची की ढुलाई के लिए 11062 पवन एक्सप्रेस में मुजफ्फरपुर से लोकमान्य तिलक टर्मिनस के लिए आज से पार्सल यान लगाया जा रहा है. गाड़ी के रियर एस.एल.आर. को भी मुजफ्फरपुर जं. से लीची ढुलाई के लिए उपलब्ध कराया गया है.

बुकिंग के लिए 24 घंटे खुल रहा मुजफ्फरपुर पार्सल कार्यालय 
बुकिंग के लिए मुजफ्फरपुर पार्सल कार्यालय 24 घंटे खुल रहे हैं ताकि किसानों को किसी प्रकार की असुविधा नहीं हो. मांग बढ़ने पर आवश्यकतानुसार अन्य ट्रेनों में भी पार्सल यान लगाया जा सकता है . इसके पूर्व भी मेल/एक्सप्रेस ट्रेनों के एसएलआर/ब्रेकभान द्वारा विभिन्न स्टेशनों के लिए लीची भेजी जा रही है.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement