Advertisement

इस राज्य में गौमूत्र बेचकर किसान कमा सकेंगे मुनाफा, मुख्यमंत्री ने भी की कमाई

Chhattisgarh Cow Urine Scheme: छत्तीसगढ़ शासन के कृषि विकास और किसान कल्याण और जैव प्रौद्योगिकी विभाग की ओर से राज्य में गोमूत्र की खरीद के लिए न्यूनतम 4 रुपये प्रति लीटर की राशि प्रस्तावित की थी. फिलहाल हर जिले के 2 गौठानों से गोमूत्र की खरीदी की शुरुआत की गई है. इससे महिला स्वयं सहायता समूह गौमूत्र से जीवामृत और कीट नियंत्रण उत्पाद तैयार करेंगे. इसके लिए उन्हें सरकार की तरफ से ट्रेनिंग भी दी जाएगी.

Chhattisgarh govt started to buy cow urine from farmers Chhattisgarh govt started to buy cow urine from farmers
सुमी राजाप्पन
  • रायपुर,
  • 28 जुलाई 2022,
  • अपडेटेड 3:10 PM IST
  • प्रति लीटर गौमूत्र पर मिल रहा है 4 रुपये
  • शुरुआत हुई गौमूत्र खरीद की योजना

छत्तीसगढ़ में किसान अब गौमूत्र बेचकर अच्छी-खासी कमाई कर पाएंगे. भूपेश बघेल सरकार ने गोधन न्याय मिशन योजना के तहत 28 जुलाई से गौठानो पर गौमूत्र खरीदी शुरुआत कर दी है. इस योजना की शुरुआत करते हुए मुख्यमंत्री सबसे पहले गौमूत्र विक्रेता बने हैं. उन्होंने निधि स्व सहायता समूह, चंदखुरी के गौठान केंद्र में गौमूत्र का विक्रय किया. इस दौरान उन्होंने 5 लीटर गौमूत्र विक्रय कर 20 रुपए भी कमाए और विक्रय रजिस्टर पर अपना हस्ताक्षण भी किया.

Advertisement

तैयार होंगे कीटनाशक

बता दें कि छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा गौमूत्र की खरीद प्रति लीटर 4 रुपये की राशि प्रस्तावित की गई है. फिलहाल हर जिले के 2 गौठानों से गौमूत्र की खरीदी की शुरुआत की गई है. बता दें कि गोधन न्याय मिशन योजना के तहत महिला स्वयं सहायता समूह गौमूत्र से जीवामृत और कीट नियंत्रण उत्पाद तैयार कराया जाए. इसके लिए उन्हें सरकार की तरफ से ट्रेनिंग भी दिया जा रहा है.

दो साल पहले हरेली पर्व के दिन ही गौठानों में गोबर की खरीदी की भी शुरुआत हुई थी. इस योजना के तहत महिला स्वयं सहायता समूहों की ओर से अब तक 20 लाख क्विंटल से ज्यादा वर्मी कम्पोस्ट, सुपर कम्पोस्ट, सुपर प्लस कम्पोस्ट का उत्पादन किया जा चुका है.

पशुपालकों को मिला अतिरिक्त आय का साधन

छत्तीसगढ़ सरकार के फैसले से जैविक खेती को संजीवनी मिल सकती है. खेती-किसानी में रासायनिक कीटनाशकों के इस्तेमाल पर रोक लग सकती है. वहीं, गोमूत्र बेच कर किसानों को किसान अतिरिक्त आमदनी भी हासिल कर सकते हैं. वहीं लोगों के लिए रोजगार के अवसर भी उपलब्ध होंगे.

Advertisement

150 करोड़ रुपये ज्यादा का गोबर खरीदा जाएगा

हाल ही में छत्तीसगढ़ सरकार ने एक आंकड़ा जारी किया था. इस आंकड़े के मुताबिक गौठानों के माध्यम से अब तक किसानों  से 150 करोड़ रुपये से ज्यादा का गोबर खरीदा जा चुका है. पशुपालक ग्रामीणों से 2 रुपए किलो में गोबर की खरीदी जा रही है. सरकार के द्वारा दिए गए आंकड़े के मुताबिक राज्य में 76 लाख क्विंटल से अधिक की गोबर खरीदी की जा चुकी है. अब तक महिला स्वयं सहायता समूहों और गौठान समितियों को अब तक गोबर से वर्मी खाद की खरीद-बिक्री के जरिए 143 करोड़ रुपये से अधिक की राशि का भुगतान किया गया है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement