Advertisement

भारतीय ड्रैगन फ्रूट का विदेश को निर्यात, इन 2 राज्यों से लंदन और बहरीन भेजी गई पहली खेप

Dragon Fruit Exported Latest News: गुजरात और पश्चिम बंगाल के किसानों के खेतों में उगाए गए फाइबर और खनिज से भरपूप ड्रैगन फ्रूट (Dragon Fruit) की खेप को पहली बार लंदन और बहरीन भेजा गया है.

Dragon Fruit Exported From Gujarat and West Bengal Dragon Fruit Exported From Gujarat and West Bengal
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 04 अगस्त 2021,
  • अपडेटेड 11:11 AM IST
  • गुजरात-बंगाल के किसानों ने उगाए ड्रैगन फ्रूट
  • लंदन-बहरीन को निर्यात किए गए ड्रैगन फ्रूट

जिन विदेशी फलों का भारत में उत्पादन किया जा रहा है उनके निर्यात को बढ़ावा देने की दिशा में केंद्र सरकार आगे बढ़ रही है. इसी कड़ी में गुजरात और पश्चिम बंगाल के किसानों के खेतों में उगाए गए फाइबर और खनिज से भरपूप ड्रैगन फ्रूट (Dragon Fruit) की खेप को पहली बार लंदन और बहरीन भेजा गया है. बता दें कि ड्रैगन फ्रूट को भारत में कमलम (Kamalam) भी कहा जाता है.

Advertisement

विदेशी फल ड्रैगन फ्रूट (Dragon Fruit) की जिस खेप को लंदन को निर्यात किया गया है, उसे कच्छ क्षेत्र के किसानों से प्राप्त किया गया और गुजरात के भरूच में एपीडा पैकहाउस द्वारा निर्यात किया गया. जबकि बहरीन को निर्यात किए गए ड्रैगन फ्रूट की खेप को पश्चिम बंगाल के पश्चिम मिदनापुर के किसानों से प्राप्त किया गया और कोलकाता में एपीडा पंजीकृत उद्यमों द्वारा निर्यात किया गया है.

महाराष्ट्र का ड्रैगल फ्रूट का दुबई किया गया था निर्यात
इससे पहले जून 2021 में ड्रैगन फ्रूट की एक खेप को महाराष्ट्र के सांगली जिले के तडासर गांव के किसानों से प्राप्त किया गया था. जिसे एपीडा द्वारा दुबई को निर्यात किया गया था.

भारत में कब से शुरू हुई ड्रैगन फ्रूट का उत्पादन?
भारत में ड्रैगन फ्रूट का उत्पादन 1990 के दशक की शुरुआत में किया गया था. जिसके बाद इसे घरेलू उद्यानों के रूप में उगाया जाने लगा. ड्रैगन फ्रूट का निर्यात मूल्य अधिक होने की वजह से हाल के वर्षों में देश में इसकी काफी लोकप्रियता बढ़ी है. विभिन्न राज्यों के किसान ड्रैगन फ्रूट की खेती कर रहे हैं.

Advertisement

इन देशों में होती है ड्रैगल फ्रूट की पैदावार
ड्रैगन फ्रूट की खेती के लिए पानी की कम जरूरत होती है. ड्रैगन फूट की पैदावार प्रमुख रूप से मलेशिया, थाईलैंड, फिलीपींस, संयुक्त राज्य अमेरिका और वियतनाम जैसे देशों में की जाती है. 

ड्रैगन फ्रूट की किस्में
कमलम की तीन मुख्य किस्में हैं. जिसमें गुलाबी सफेद, गुलाबी लाल और पीला सफेद रंग वाले ड्रैगन फ्रूट शामिल हैं.

भारत के इन राज्यों में होती है ड्रैगन फ्रूट की खेती
मंत्रालय के अनुसार मौजूदा समय में ड्रैगन फ्रूट (कमलम फल) ज्यादातर कर्नाटक, केरल, तमिलनाडु, महाराष्ट्र, गुजरात, ओडिशा, पश्चिम बंगाल, आंध्र प्रदेश और अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में उगाया जाता है. पश्चिम बंगाल नया राज्य है, जो अब ड्रैगन फ्रूट  की खेती करने लगा है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement