
बिहार के मुजफ्फरपुर जिले में मक्का की फसल पर बड़ा खतरा मंडरा रहा है. भारी शीतलहर के बीच जिले में मक्का की फसलों पर फॉल आर्मीवर्म कीट ने अटैक कर दिया है. कई एकड़ फसल पर इसका असर भी दिख रहा है. मक्का की फसल पर फॉल आर्मीवर्म कीट के अटैक की जानकारी के बाद जिला कृषि पदाधिकारी ने अब प्रभावित क्षेत्र के प्रखंड कृषि वैज्ञानिक और प्रखंड कीट नियंत्रण पदाधिकारी को मामले को लेकर अलर्ट जारी किया है.
कीट के अटैक से पौधे में वृद्धि रुक जाती है
जिले में सबसे ज्यादा मुरौल कटरा सकरा गयाघाट और बंदरा प्रखंड में इसका असर दिख रहा है. जिला कृषि पदाधिकारी शिलाजीत सिंह ने बताया की फॉल आर्मीवर्म कीट को लेकर अलर्ट जारी किया गया है. लगातार तापमान में हो रहे बदलाव के चलते इसका असर मक्का की फसलों पर ज्यादा पड़ रहा है. इस फॉल आर्मीवर्म कीट के कारण मक्का की फसल के तने को नुकसान पहुंचता है. पौधे में वृद्धि रुक जाती है. फसल की बचाव को लेकर टीम बनाई गई है.
सैंकड़ों एकड़ फसल पर खतरा
मक्का के बड़े किसान नीरज नयन ने बताया कि मक्का हम लोगों की प्रमुख नगदी फसल है. इसपर अब फॉल आर्मी वर्म कीट का अटैक हो गया है. इससे फसल का बड़े पैमाने पर नुकसान हो रहा है. वहीं, किसान रूपेश कुमार ने बताया कि मक्का की फसल पर फॉल आर्मीवर्म कीट का अटैक हो गया है .जो फसल को अंदर से काट दे रहा है जिससे पौधा पीला पड़कर गिर जा रहा है. जिले के सैंकड़ों एकड़ मक्के की फसल पर अब भारी खतरा मंडरा रहा है.