Advertisement

किसान का अनोखा पशुप्रेम, गर्मी से परेशान भैंसों को लिए किसान ने तबेले में लगवाया शावर

प्रवीण काले वाशिम ज़िले के भट उमरा गांव में रहते हैं. इनके पास 13 दुधारू भैंसे हैं, पिछले कुछ दिनों से विदर्भ का तापमान 42 डिग्री को पार कर गया है. इस तापमान का असर प्रवीण काले की दुधारू भैंसों पर हुआ है. भैंसों ने दूध देना कम कर दिया. परेशान किसान के दूध के बिजनेस पर असर पड़ने लगा था.

Farmer install shower in the stable for buffaloes Farmer install shower in the stable for buffaloes
पंकज खेळकर
  • नई दिल्ली,
  • 13 अप्रैल 2022,
  • अपडेटेड 5:18 PM IST
  • विदर्भ का तापमान 42 डिग्री पार
  • महज 4 से 5 हजार रुपये रुपये आया खर्चा

देश के कई राज्यों में तापमान 42 डिग्री के पार पहुंच चुका है. इस भीषण गर्मी से बचने के लिए इंसान ने कूलर और AC जैसे माध्यमों  का सहारा ले सकता है, लेकिन जानवरों के पास इससे बचने का खुद का कोई विकल्प नहीं है. इस बीच महाराष्ट्र के वाशिम ज़िले में एक किसान ने अपनी भैंसों को तापमान के कहर से बचाने के लिए एक गजब का देसी जुगाड़ किया है.

Advertisement

महाराष्ट्र के वाशिम के उमरा गांव  में रहने वाले प्रवीण काले के पास 13 दुधारू भैंसे हैं. पिछले कुछ दिनों से विदर्भ का तापमान 42 डिग्री को पार कर गया है, इस तापमान का असर प्रवीण काले की दुधारू भैंसों पर हुआ है, भैंसों ने दूध देना कम कर दिया. परेशान किसान के दूध के बिजनेस पर असर पड़ने लगा था.

किसान ने इस परेशानी से बचने के लिए एक तरकीब सोची, उसने एक मोटर ली, 6 फौगर तबेले की छत पर लगाये और उन्हें पाइप के सहारे जोड़ दिया, फौगर से जुड़ा पाइप पानी की टंकी में डाला. लेकिन बढ़ते तापमान के साथ साथ, लोड शेडिंग से भी जनता परेशान है ऐसे में बिजली नही रही तो उसका विकल्प भी ढूंढ निकाला , सोलर पावर की एक प्लेट  के सहारे फव्वारे को जोड़ा.

किसान की मेहनत रंग लाने लगी है, भैंसों को तापमान से राहत मिल गई और प्रवीण के चेहरे पर खुशी के साथ सुकून दिखाई देता है.प्रवीण काले को पूरा जुगाड़ करने के लिए महज 4 से 5 हजार रुपये खर्च आया है.

(वाशिम से जका खान की रिपोर्ट)

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement