Advertisement

Mango Production Affected: बे-आम बीतेंगी गर्मियां! मौसम की मार से 80 साल में सबसे कम हुई पैदावार

Mango Production Decreases: आंधी और पानी ने आम की फसल को पूरी तरीके से बर्बाद कर दिया है. इसके अलावा गर्मी में आम पहले ही पक कर खराब हो गए. पहले के वर्षों में जिन कीमतों पर आम बिकता था, अब वह मूल्य भी नहीं मिल पा रहा है. ऐसे में किसानों के सामने आर्थिक संकट भी खड़ा हो गया है.

Mango Production Affected Mango Production Affected
आशीष श्रीवास्तव
  • लखनऊ,
  • 02 जून 2022,
  • अपडेटेड 5:41 PM IST
  • समय से पहले पक गए आम
  • कम उत्पादन से निर्यात प्रभावित

Mango Production Affected: लखनऊ के मलिहाबाद के आमों का विदेश में बड़े पैमाने पर निर्यात किया जाता है. देश के दूसरे राज्यों में भी यहा के आमों की मांग अन्य क्षेत्रों के मुकाबले ज्यादा रहती है. हलांकि इस बार आम की फसल को भी बेहद नुकसान हुआ है. मैंगो मैन के नाम से मशहूर कलीम उल्लाह के मुताबिक पिछले 80 सालों में इतनी कम पैदावार नहीं देखी.

Advertisement

आंधी पानी आम की फसल को पहुंचाया नुकसान
इस बार आंधी और पानी ने आम की फसल को पूरी तरीके से बर्बाद कर दिया. पहले ही आम की फसल में फूल ज्यादा आने की वजह से आम के बौर कम आए थे और बारिश और आंधी की वजह से बाकी बचे आम भी गिर गए. इसके अलावा गर्मी ज्यादा होने की वजह से आम समय से पहले ही पक गए, जिससे काफी आम खराब भी हो गए.

दवाओं का भी नहीं हुआ असर
मैंगो मैन कहे जाने वाले कलीमुल्लाह कहते हैं इस बार आम के बौर बेहद कम निकले थे. इस बार पेड़ पर दवाओं का भी उतना असर नहीं हुआ. बची खुची कसर मौसम ने निकाल दी. पहले के वर्षों में जिस कीमत पर आम बिकता था, अब वह मूल्य भी नहीं मिल पा रहा है. आम की पैदावार 80 सालों में सबसे ज्यादा कम हो गई है, इससे इसका निर्यात भी इस साल बंद हो गया है.

Advertisement

सस्ते दामों पर बेचना पड़ रहा है उत्पादन
ऑल इंडिया मैंगो एसोसिएशन के अध्यक्ष इंसाराम अली के मुताबिक इस बार पैदावार भी कम हुई है. गर्मी में आम पहले ही पक कर खराब हो गए. ऐसे में अब हमें सस्ते दामों पर इसे मार्केट में बेचना पड़ रहा है. इससे आर्थिक तौर पर हम किसानों को बेहद नुकसान हो रहा है.

 

ये भी पढ़ें:

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement