
गुजरात (Gujarat) में ठंड में लगाई जाने वाली रबी फसल को लेकर अब किसान सरकार से बिजली की मांग करने लगे हैं. ताकि वे अपनी फसल को सिंचाई के जरिए बचा पाएं. लेकिन लगातार बिजली कटौती (Power Cut) के चलते इसका सीधा असर किसानों के खेतों पर दिखने लगा है. इसी के चलते गुजरात कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और वरिष्ठ नेता अर्जुन मोढवाडिया ने मांग की है की किसानों को उनकी जरूरत के मुताबिक बिजली मुहैया करवाई जाए. उन्होंने सरकार को आगाह किया कि किसानों को यदि बिजली नहीं मिली तो वे भविष्य में आंदोलन भी कर सकते हैं.
अर्जुन मोढवाडिया ने कहा कि किसानों ने खेतों में फसल लगा दी है. और ऐसे में उन्हें पानी की सुविधा नहीं मिलती को उनकी पूरी मेहनत बर्बाद हो जाएगी. मोढवाडिया ने आरोप लगाया कि बिजली कटौती के जरिए राज्य सरकार किसानों को प्रताड़ित कर रही है. रबी फसल को लेकर किसानों को दिन में बिजली देने का सपना दिखाने वाली सरकार अब रात में भी किसानों को बिजली मुहैया नहीं करा रही है.
अर्जुन मोढवाडिया ने किसानों का एक वीडियो भी ट्वीट किया है. उन्होंने ट्वीट किया कि, 'पाटन जिले के किसान मित्रों ने यह वीडियो भेजा है. सरकार किसानों को जिस हद तक परेशान कर रही है, उससे मैं बेहद दुखी हूं. मैं सरकार से आग्रह करता हूं कि किसानों को पर्याप्त बिजली मुहैया कराएं, नहीं तो वे भविष्य में आंदोलन करने को मजबूर होंगे.'
उन्होंने कहा कि, बिजली की कमी के चलते किसान सिंचाई नहीं कर पा रहे हैं. और पानी ना मिलने के कारण रबी फसल को भारी नुकसान होगा. पहले ही मानसून में भी बनासकांठा जैसे कई जिलों में बारिश ना होने की वजह से फसल पूरी तरह बर्बाद हो चुकी है. एक और सरकार ने जहां मानसून में बर्बाद हुई फसल के बाद किसानों को मुख्यमंत्री किसान सहायता योजना के तहत भी कोई मुआवजा नहीं मिला. तो वहीं अब बिजली की समस्या ऐसे ही रही तो किसानों के हालात और खराब हो जाएंगे.