Advertisement

बायो गैस प्लांट लगाने पर मिलेंगे 30 हजार रुपये, यहां आवेदन करें किसान

इन बायोगैस प्लांट से ना सिर्फ खेती के लिए खाद मिलती है, बल्कि चूल्हा जलाने के लिए ईंधन का भी इंतजाम हो जाता है. इस तरह खेती के साथ-साथ रसोई का भी खर्चा बचाया जा सकता है.

Biogas plant Biogas plant
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 26 जनवरी 2023,
  • अपडेटेड 5:41 PM IST

देश में केमिकल मुक्त खेती को बढ़ावा दिया जा रहा है. इसके लिए किसानों को जैविक खेती को अपनाने के लिए बढ़ावा दिया जा रहा है.  इसी कड़ी में हरियाणा सरकार बायोगैस प्लांट स्थापित करने पर बंपर सब्सिडी दे रही है. इन बायोगैस प्लांट से खेती के लिए खाद तो मिलेगी ही, साथ ही भोजन पकाने के लिए ईंधन भी मिल जाएगा. हरियाणा सरकार ने बायोगैस प्लांट के लिए किसानों से आवेदन मांगे हैं.

Advertisement

कितनी मिलेगी सब्सिडी

हरियाणा सरकार के मुताबिक 1 घन मीटर से लेकर 2-4 घन मीटर, 6 घन मीटर का बायोगैस प्लांट लगाने पर अनुदान दिया जाएगा. 1 घन मीटर आकार वाले बायोगैस प्लांट की स्थापना के लिए सामान्य वर्ग को 9,800 रुपये और एससी-एसटी वर्ग को 17,000 रुपये का अनुदान मिल रहा है. 2 से 4 घन मीटर आकार वाले बायोगैस प्लांट लगाने वाले सामान्य वर्ग के लाभार्थियों को 14,350 रुपये और एससी-एसटी वर्ग को 22,000 रुपये की मदद मिल रही है. 6 घन मीटर आाकर का बायोगैस संयंत्र के लिए सामान्य वर्ग के आवेदकों को 22,740 रुपये और एससी-एसटी वर्ग को 29,250 रुपये अनुदान दिए जा रहे हैं.

यहां करें आवेदन

अगर आप हरियाणा के किसान हैं और बायोगैस प्लांट पर सब्सिडी लेना चाहते हैं तो  http://biogas.mnre.gov.in पर आवेदन कर सकते हैं. इसके अलावा किसान आवेदन करने के लिए ई-मित्र केंद्र या सीएससी सेंटर की मदद ले सकते हैं.

Advertisement

फसलों की बढ़ेगी उपज

बता दें कि हरियाणा की गिनती कृषि प्रधान राज्यों में की जाती है. यहां खेती-किसानी और पशुपालन एक दूसरे के पूरक है. खेतों से किसानों को पशुओं के लिए चारा मिलता है तो वहीं गाय के गोबर से जैविक खाद तैयार कर सकते हैं. इनका उपयोग खेतों में कर फसलों की उपज बढ़ा सकते हैं. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement