Advertisement

Government Scheme: ग्रामीणों को आत्मनिर्भर बनाएगी खट्टर सरकार, तैयार किया ये ब्लू-प्रिंट

हरियाणा सरकार ने राज्य में सांझा दुग्ध सोसायटी, डेयरी शेड एवं मॉडर्न हैफेड बाजार खोलने के लिए 5 हजार गांवों की पहचान कर ली है. इच्छुक किसानों को मुख्यमंत्री परिवार उत्थान योजना के तहत लोन भी दिया जाएगा. इस योजना के माध्यम से खट्टर सरकार ग्रामीण क्षेत्रों की अर्थव्यवस्था करने का प्रयास कर रही है.

Government Scheme Government Scheme
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 15 नवंबर 2022,
  • अपडेटेड 7:11 PM IST

भारतीय अर्थव्यवस्था काफी हद तक खेती-किसानी पर ही निर्भर है. ऐसे में किसानों की आय बढ़ना बेहद जरूरी है. इसको लेकर सरकार ने हाल-फिलहाल कई कदम भी उठाए हैं. इसी कड़ी में हरियाणा सरकार ने भी कुछ बड़े फैसले लिए हैं. खट्टर सरकार ने गांवों में सांझा दुग्ध सोसायटी, डेयरी शैड एवं मॉडर्न हैफेड बाजार खोलने का ब्लू प्रिंट तैयार कर लिया है.

Advertisement

5 हजारों गांवों की पहचान

सांझा दुग्ध सोसायटी, डेयरी शेड एवं मॉडर्न हैफेड बाजार खोलने के लिए हरियाणा सरकार ने 5 हजार गांवों की पहचान कर ली है. इच्छुक किसानों को मुख्यमंत्री परिवार उत्थान योजना के तहत लोन भी दिया जाएगा. हरियाणा सरकार इस  कदम के माध्यम से ग्रामीण अर्थव्यवस्था मजबूत करने के साथ किसानों को मजबूत करना चाहती है.

ग्रामीण अर्थव्यवस्था होगी मजबूत

ग्रामीण स्तर पर डेयरी शेड खुलने से पशुपालकों को काफी फायदा होगा. साथ ही इस योजना का लाभ उठाने के इच्छुक किसानों को पशु क्रेडिट कार्ड भी दिए जाएंगे. सरकार के इस योजना में स्वयं सहायता समूहों एवं ग्रामीण आजीविका मिशन से जुड़े लोगों को शामिल किया जाएगा. इससे ग्रामीण अर्थव्यवस्था तो मजबूत होगी. 

कई अन्य राज्यों में इस तरह की योजना पर हो रहा है काम

Advertisement

बता दें कि केंद्र सरकार पहले से ही कई राज्यों में दुग्ध सोसायटियां बनाने पर काम कर रही है. गुजरात की दुग्ध सोसायटियों से सभी वाकिफ है. इसके माध्यम से बहुत से लोगों को रोजगार मिल रहा है. साथ ही पशुपालकों की आय में इजाफा हो रहा है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement