
Today Weather Forecast Updates: राजस्थान के पश्चिमी भागों पर एक विपरीत चक्रवात के बनने की संभावना के साथ-साथ पश्चिम बंगाल और आस-पास के इलाकों में चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र बना हुआ है. वहीं, चक्रवाती हवाओं का एक क्षेत्र दक्षिण-पश्चिम बंगाल की खाड़ी और इससे सटे तटीय तमिलनाडु पर भी बना है. इस बीच मौसम विभाग (IMD) ने असम के दक्षिणी हिस्सों और त्रिपुरा में अगले 24 घंटे के दौरान भारी बारिश (Heavy Rain) का अनुमान जताया है.
वहीं, एक ट्रफ रेखा इस चक्रवाती परिसंचरण से तमिलनाडु और केरल होते हुए दक्षिण-पूर्व अरब सागर तक फैली हुई है. जिसकी वजह से इन क्षेत्रों में भी अगले दो-तीन दिनों तक भारी बारिश की संभावना है. वहीं, उत्तर भारत में मौसम सामान्य बना हुआ है, जबकि राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में तापमान सामान्य से अधिक दर्ज किया जा रहा है.
जानें दिल्ली के मौसम का हाल
राष्ट्रीय राजधानी में आज (मंगलवार) यानी 5 अक्टूबर को पारा चढ़ा और न्यूनतम तापमान 29 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. भारत मौसम विज्ञान विभाग ने बताया कि सुबह सापेक्षिक आर्द्रता 71 प्रतिशत दर्ज की गई. बता दें कि दिल्ली में सोमवार को न्यूनतम तापमान 25.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था जबकि अधिकतम तापमान 36.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था. मौसम विभाग (IMD) के अनुसार दिल्ली में अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस के आस-पास रहने का अनुमान है.
मौसम वैज्ञानिकों ने राजधानी में उत्तरपूर्वी हवाएं चलने का अनुमान जताया है. दिल्ली-एनसीआर से सटे इलाके बरवाला, आदमपुर, चरखी दादरी, सदलपुर राजस्थान में अगले दो घंटे में हल्की मध्यम बारिश होने की संभावना है. इसके अलावा. मौसम विभाग ने पांच अक्टूबर से 10 अक्टूबर तक के लिए ग्रीन अलर्ट जारी किया है, यानी कि राजधानी में अगले कुछ दिनों तक मौसम साफ रहने की उम्मीद है.
अगले 24 घंटे क्या रहेगा मौसम का हाल
मौसम विभाग (IMD) के मुताबिक 6 अक्टूबर से राजस्थान समेत उत्तर भारत के कई राज्यों में मॉनसून की वापसी शुरू होने के लिए परिस्थितियां अनुकूल होती जा रही हैं. अगले 24 घंटों के दौरान, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह, तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश के दक्षिणी तट, केरल सिक्किम, मध्य प्रदेश के कुछ हिस्सों, विदर्भ, मराठवाड़ा, मध्य महाराष्ट्र, तटीय कर्नाटक, दक्षिण आंतरिक कर्नाटक और छत्तीसगढ़, रायलसीमा, उत्तर प्रदेश बिहार, झारखंड, ओडिशा, उत्तरी आंतरिक कर्नाटक, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, जम्मू-कश्मीर और उत्तर पश्चिमी राजस्थान, पंजाब और हरियाणा के अलग-अलग हिस्सों में हल्की और मध्यम बारिश हो सकती है.