Advertisement

किसानों को मिलेगा अपना मंच, होगी उनके दिल की बात, 'किसान तक समिट 2023' के साथ

इंडिया टुडे ग्रुप का डिजिटल चैनल 'किसान तक' मंगलवार को लॉन्च होने जा रहा है. यहां आप खेती-किसानी से जुड़ी हर तरह की जानकारियां पा सकेंगे. 'किसान तक' डिजिटल वेबसाइट का उद्घाटन दोपहर 12.15 बजे केंद्रीय मत्स्य, पशुपालन एवं डेयरी मंत्री परषोत्तम रूपाला करेंगे. वहीं, 2.15 बजे केंद्रीय कृष‍ि एवं किसान कल्याण मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर 'किसान तक यूट्यूब' चैनल का उद्घाटन करेंगे.

Kisan Tak Kisan Tak
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 13 मार्च 2023,
  • अपडेटेड 6:05 PM IST

किसानों के लिए समर्पित इंडिया टुडे ग्रुप का डिजिटल चैनल 'किसान तक' 14 मार्च यानी मंगलवार को लॉन्च होने जा रहा है. किसान तक देश का पहला ऐसा डिजिटल मंच होगा, जहां से आप गांव और खेती-किसानी से जुड़ी जानकारी पा सकेंगे. सरकार और किसान के बीच सेतु की भूमिका निभा रहे इस डिजिटल प्लेटफॉर्म से किसानों के श‍िखर सम्मेलन के रूप में 'किसान तक समिट 2023' में कृषि क्षेत्र से जुड़ी कई दिग्गज हस्तियां शिरकत करेंगी.  समिट में खेती-किसानी के हर जटिल मुद्दे पर चर्चा और उसके समाधान के बारे में बात की जाएगी.

Advertisement

'किसान तक' डिजिटल वेबसाइट का उद्घाटन दोपहर 12.15 बजे केंद्रीय मत्स्य, पशुपालन एवं डेयरी मंत्री परषोत्तम रूपाला करेंगे. वे एक विशेष सत्र में अपनी बात भी रखेंगे. इसके बाद 2.15 बजे केंद्रीय कृष‍ि एवं किसान कल्याण मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर 'किसान तक यूट्यूब' चैनल का औपचारिक उद्घाटन करेंगे. 'किसान तक समिट' के प्रेजेंटिंग स्पॉन्सर में एसएमएल, ग्रोपिटल और धानुका के नाम हैं. जबकि एसोसिएट स्पॉन्सर में राष्ट्रीय सहकारी विकास निगम यानी कि NCDC और जीआईसी आरई शामिल हैं.

इतने बजे शुरू होगी  'किसान तक' समिट

भारतीय कृष‍ि अनुसंधान परिषद और भारतीय कृष‍ि अनुसंधान संस्थान के पूर्व निदेशक 'पद्म भूषण' आर बी सिंह सुबह 9.30 बजे दिल्ली स्थ‍ित एलटीजी सभागार किसान तक समिट का शुभारंभ करेंगे.  'किसानों का भारत और भारत के किसान' विषय पर डॉ. सिंह के साथ चर्चा की जाएगी. 

पशुधन के विषयों पर भी होगी चर्चा

Advertisement

दूसरे सत्र में 'पशुधन - गांव का कामधेनु' विषय पर चर्चा होगी. इस सत्र की टाइमिंग 10:20 बजे से 11:00 बजे तक है. इसमें खेती में पशु धन को संपदा के रूप में इस्तेमाल करने पर किसानों की आय में इजाफा होने के उपायों पर चर्चा होगी. इस चर्चा में पोल्ट्री फेडरेशन के अध्यक्ष रणपाल ढांडा, आनंदा डेयरी के चेयरमैन आर एस दीक्षित, एनीमल साइंस के उप महानिदेशक बी एन त्रिपाठी और मत्स्य विभाग के उप महानिदेशक जे के जैना शामिल होंगे.

भारत के कृषि बाजार के वर्तमान और भविष्य पर चर्चा

11:15 बजे से 11:40 बजे तक एक्सपर्ट सत्र का आयोजन होगा. इसमें 'भारतीय कृष‍ि बाजार, अवसर एवं चुनौतियां' विषय पर चर्चा करने के लिए नीति आयोग के सदस्य डॉ. रमेश चंद बतौर विशेषज्ञ शामिल होंगे.  इसी विषय से जुड़े अन्य महत्वपूर्ण पहलुओं पर विस्तार से चर्चा करने के लिए एक अलग सत्र का आयोजन किया गया है. 11:40 बजे से 12:15 बजे तक होने वाले इस सत्र में कृष‍ि उत्पाद निर्यातक अशोक सेठी, धानुका के चेयरमैन आर जी अग्रवाल, जी-20 समिट में कृष‍ि से जुड़े मुद्दों की संयुक्त सचिव स्मिता सिरोही और नीलम पटेल के अलावा एसएफएसी के निदेशक संजीव गौतम इसमें शामिल रहेंगे.

मंत्र‍ियों के सत्र में रूपाला और तोमर के साथ होगी बातचीत

Advertisement

दोपहर 12:15 बजे केंद्रीय मत्स्य, पशुपालन एवं डेयरी मंत्री परषोत्तम रूपाला देश के अन्नदाता की खेत से खलिहान तक आवाज बने डिजिटल प्लेटफॉर्म 'किसान तक' का औपचारिक शुभारंभ करेंगे. इसके बाद वे ''पशुधन - गांव का कामधेनु'' विषय पर अपने विचार व्यक्त करते हुए चर्चा को आगे बढ़ाएंगे.

दोपहर बाद 1:30 बजे से 2:15 बजे तक सोशल मीडिया सहित अन्य माध्यमों से उठाई जा रही किसानों की आवाज को प्रभावी बनाने के उपायों पर चर्चा होगी. इस सत्र का नाम ''सोशल किसान, किसानों के स्क्रीन गुरु'' रखा गया है. दोपहर 2:15 बजे केंद्रीय कृष‍ि एवं किसान कल्याण मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर किसान तक यूट्यूब चैनल का औपचारिक उद्घाटन करेंगे. इस दौरान तोमर ''5 ट्रिलियन की रेस, किसान बनेगा बेस - भारतीय अर्थव्यवस्था और कृष‍ि की भूमिका'' विषय पर अपने विचार भी व्यक्त करेंगे.

किसान कल्याण से जुड़े इन विषयों पर भी होगी चर्चा

इस समिट में किसान कल्याण से जुड़े तीन सत्र रखे गए हैं. इस दौरान इन महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा होगी. इनमें ''नया दौर, तकनीक की ओर, एग्रीटेक एंड स्टार्टअप'' विषय पर दिन में 3:15 बजे से 3:50 बजे तक, ''धान्य से धनवान - कैसे बढ़ेगी किसानों की आय'' विषय पर 3:50 बजे से 4:30 बजे तक और सायं 4:45 बजे से 5:30 बजे तक ''सहकारिता - साथी हाथ बढ़ाना''  जैसे विषय शामिल है.

Advertisement

देश के पद्मश्री किसानों के साथ भी होगी बातचीत

समिट के अंतिम और खास सत्र में उन किसानों से बात की जाएगी जिन्हें विपरीत हालात में खेती किसानी के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य करने के लिए नागरिक अलंकरण पद्मश्री से नवाजा गया. इनमें करनाल के किसान सुलतान सिंह, सहारनपुर के प्रगतिशील किसान सेठपाल सिंह, बुलंदशहर के भारत भूषण त्यागी, सोनीपत के कंवल सिंह चौहान, बांदा के उमाशंकर पांडे और बिहार की राजकुमारी देवी शामिल हैं.

किसान इस समिट को लाइव देखने आप नीचे दिए गए लिंक  किसान तक' के सभी ड‍िजिटल प्लेटफार्म के माध्यम से जुड़ सकते हैं. इनमें किसान तक की वेबसाइट के अलावा फेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पेज शामिल हैं,

Visit Kisan Tak Website-  https://www.kisantak.in

Follow and Like us on Facebook- https://www.facebook.com/KisanTakChannel

Follow us on Instagram- https://www.instagram.com/kisantak

Follow us on Twitter- https://twitter.com/KisanTakChannel

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement