Advertisement

'उद्योगों और किसानों केे मिलकर काम करने से ही पैदा होंगे रोजगार', बोले कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर

कृषि मंत्री ने कहा कि देश में लगातार नए-नए उद्योग स्थापित हो रहे हैं. कृषि क्षेत्र के निर्यात में भी लगातार इजाफा हो रहा है. ऐसे में दोनों क्षेत्रों की जरूरतें पूरी हो सकें इसके लिए उद्योगों और किसानों को मिल-जुलकर काम करना होगा, तभी अर्थव्यवस्था में ठीक-ठाक वृद्धि होगी और रोजगार के नए अवसर भी पैदा होंगे.

Agricultural minister Narendra Singh Tomar Agricultural minister Narendra Singh Tomar
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 13 मई 2022,
  • अपडेटेड 7:01 PM IST
  • मक्का का न्यूनतम समर्थन मूल्य 43 प्रतिशत बढ़ा
  • कृषि उत्पादों के निर्यात में अच्छी-खासी वृद्धि

केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा है कि भोजन के साथ ही कुक्कट पालन व एथनाल उत्पादन सहित विविध क्षेत्रों में मक्का का इस्तेमाल होने से न केवल भारत में बल्कि विश्व में भी मक्का की लोकप्रियता तेजी से बढ़ रही है. सरकार फसलों के विविधीकरण कार्यक्रम के तहत, विभिन्न पहलों के जरिये किसानों को मक्का उत्पादन बढ़ाने के लिए प्रोत्साहित कर रही है. साथ ही, सरकार ने विभिन्न पहल व पैकेजों से उद्यमियों को भी समर्थन किया है. उन्होंने कहा कि पिछले लगभग 8 साल के दौरान मक्का का न्यूनतम समर्थन मूल्य 43 प्रतिशत बढ़ाया गया है. इसके साथ ही मक्का का उत्पादन बढ़ने से किसानों को भी इसका काफी लाभ मिला है.

Advertisement

मक्के की खेती के लिए सरकार देगी मदद

केंद्रीय मंत्री नरेंद्र तोमर ने यह बात देश के प्रमुख वाणिज्य एवं उद्योग मंडल फिक्की द्वारा आयोजित ’भारत मक्का शिखर सम्मेलन-2022’ के 8वें संस्करण में मुख्य अतिथि के रूप में कही. तोमर ने मक्का क्षेत्र को बढ़ावा देने के लिए सरकार के भरपूर समर्थन का आश्वासन दिया. उन्होंने कहा कि कृषि हमारे देश की रीढ़ के समान है, जिसने कोविड-19 सहित हर संकट में देश की मदद की है.

निर्यात में हो रही है वृद्धि

कृषि उत्पादों के निर्यात में वृद्धि भी उत्साहवर्धक रही है, जिसका आंकड़ा लगभग चार लाख करोड़ रुपये तक पहुंच गया है. तोमर ने भारतीय कृषि क्षेत्र की महत्वपूर्ण भूमिका के बारे में कहा कि मौजूदा रूस-यूक्रेन संकट के दौरान वैश्विक मांग को पूरा करने के लिए सरकार गेहूं का निर्यात सुनिश्चित करने पर काम कर रही है. यह हमारे लिए बड़े गर्व का विषय है कि दुनिया की जरूरतों को पूरा करने के लिए हमारे किसानों द्वारा पैदा किए गए गेहूं सहित अन्य कृषि उत्पादों का उपयोग किया जा रहा है.

Advertisement

कृषि क्षेत्र के लिए अत्याधुनिक प्रौद्योगिकी को अपनाए जाने की जरूरत

कृषि मंत्री ने ने जोर देते हुए कहा कि कृषि क्षेत्र में काफी निवेश की आवश्यकता है, जिसके लिए एक लाख करोड़ रुपये के कृषि अवसंरचना कोष सहित कृषि एवं सम्बद्ध क्षेत्रों के लिए डेढ़ लाख करोड़ रुपये से ज्यादा के पैकेज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा लाए गए हैं. कृषि क्षेत्र की बेहतरी के लिए इसमें अत्याधुनिक प्रौद्योगिकी को अपनाए जाने की जरूरत है, जिसके लिए भी प्रधानमंत्री मोदी द्वारा पहल करने के साथ ही मंत्रालय द्वारा कदम उठाए गए हैं.

दोनों उद्योगों को मिलकर काम करने की जरूरत

उन्होंने कहा कि आज के समय के अनुरूप उद्योगों और किसानों को मिल-जुलकर काम करना होगा ताकि दोनों की जरूरतें पूरी हो सकें और ऐसा होने से कृषि व उद्यम क्षेत्र के साथ ही देश को भी काफी फायदा होगा और रोजगार के नए अवसर भी पैदा होंगे. तोमर ने कहा कि पिछले कुछ सालों के दौरान उद्योगों के फायदे और किसानों के जीवन स्तर में सुधार लाने के लिए केंद्र सरकार ने श्रृंखलाबद्ध तरीके से अनेक नीतिगत सुधार किए व योजनाएं प्रारंभ की हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement