Advertisement

PM KUSUM-B: किसानों के लिए बिजली के बिल की समस्या हुई दूर, सरकार लगवाएगी सोलर पैनल

Solar Powered Irrigation Pump For Farmers: कनार्टक के किसानों की बिजली बिल समस्या को दूर करने के लिए राज्य सरकार ने अहम कदम उठाया है. PM KUSUM-B योजना के तहत खेतों में इरीगेशन के लिए सोलर पैनल लगवाए जाएंगे.

Solar Panels For Irrigation In Karnataka Solar Panels For Irrigation In Karnataka
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 15 मार्च 2022,
  • अपडेटेड 3:52 PM IST
  • कनार्टक के किसानों को मिलेंगे सोलर पैनल
  • खेतों में लगेंगे Escoms कंपनी के सोलर पैनल

PM KUSUM scheme: कर्नाटक राज्य सरकार ने किसानों के लिए एक बड़ी तैयारी की है. किसानों को सोलर स्कीम के तहत लाभ पहुंचाने के लिए राज्य सरकार की कैबिनेट ने PM कुसुम योजना (Pradhan Mantri Kisan Urja Suraksha Evam Utthaan Mahabhiyan-B) को मंजूरी दी है. इस योजना के अंर्तगत किसानों के लिए सोलर पावर वाले इरीगेशन पंप लगाए जाएंगे, इससे बिजली की बचत भी होगी और किसानों के ऊपर से भार भी कम होगा.

Advertisement

राज्य के 10 हजार किसानों के पास होंगे सोलर पैनल

रिपोर्ट्स के अनुसार, सिंचाई के लिए इरीगेशन पंप को चलाने हेतु किसान अपने खेतों में सोलर पैनल लगाएंगे. राज्य के करीबन 10,000 किसानों को इस योजना का लाभ मिलने वाला है. इस प्रोजेक्ट की कुल लागत 30 हजार 723 करोड़ लगने वाली है, जिसमें से राज्य सरकार  ₹10 हजार 697 करोड़ का भुगतान करेगी और केंद्र सरकार बची हुई राशि जमा करेगी. केंद्र और राज्य सरकारें 30-30 फीसदी की भागीदारी करेंगी, जबकि किसानों को बैंक लोन के जरिए से 40 फीसदी का भुगतान करना होगा.

Escoms कंपनी देगी सोलर पैनल

यह सोलर पैनल Escoms कंपनी द्वारा प्रदान किए जाएंगे, जिसमें कंपनी को और किसानों को लगभग बराबर का फायदा पहुंचने वाला है. एस्कॉम को बिजली के बिल और किसानों के खेतों तक, अपने बिजली नेटवर्क को पहुंचाने में जो लागत लगती है उससे छुटकारा मिलेगा. अगर आप इस योजना का लाभ उठाना चाहते हैं तो ऑनलाइन मोड के जरिए कर्नाटक अक्षय ऊर्जा विकास निगम लिमिटेड (केपीसीएल) द्वारा आपका सलेक्शन किया जाएगा. हालांकि, अगर आपके पास पहले से सोलर पैनल है तो आप इस स्कीम के भागीदारी नहीं हो सकते.

Advertisement

जलजीवन मिशन के तहत पेयजल लगवाने को भी दी मंजूरी

राज्य सरकार ने वित्तीय संस्थानों को अनुमति दे दी है कि वह सरकारी गारंटी पर कर्नाटक पावर कॉर्पोरेशन लिमिटेड को 2000 करोड़ रुपए उधार पर दे दें. कैबिनेट ने केंद्र के जलजीवन मिशन के तहत तीन जिलों शिवमोग्गा, बेलागवी और चिकबल्लापुर के कई गांवों में 658 करोड़ रुपये की कुल लागत में पाइप से पेयजल आपूर्ति कराने के तीन प्रस्तावों को भी मंजूरी दी है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement