Advertisement

Lumpy Virus: डंपिंग यार्ड में हजारों गायों के शव, बीकानेर में नहीं थम रहा लंपी वायरस का कहर

देश के कई राज्यों में लंपी वायरस का कहर देखने को मिल रहा है. लंपी स्किन वायरस की चपेट में आकर सैंकड़ों पशुओं की मौत दर्ज की जा चुकी है. इससे दुग्ध व्यवसाय को भारी नुकसान हुआ है. अकेले राजस्थान के बीकानेर में 6000 से ज्यादा गाय लंपी वायरस की चपेट में आ चुकी हैं. इस बीच बीकानेर के एक डंपिंग यार्ड से एक हैरान करने वाली तस्वीर भी सामने आई है.

Dead Cows in Open Yard of Bikaner Dead Cows in Open Yard of Bikaner
aajtak.in
  • बीकानेर,
  • 07 सितंबर 2022,
  • अपडेटेड 12:02 PM IST

उत्तर भारत के कई राज्यों में इन दिनों लंपी वायरस का कहर देखने को मिल रहा है. राजस्थान में अब तक इस वायरस से 40 हजार से ज्यादा गायों की मौत हो चुकी है. वहीं, 10 लाख से ज्यादा गाय इस लंपी वायरस की चपेट में आ चुकी हैं. इस बीच बीकानेर के जोडबीड डंपिंग यार्ड की हैरान करने वाली एक तस्वीर सामने आई है, जिसमें गायों के हजारों शव पड़े देखे जा सकते हैं. 

Advertisement

5646 हेक्टेयर में फैले जोडबीड डंपिंग यार्ड में गायों के शव खुले में पड़े हैं. ये शव अब सड़ने लगे हैं और इसके आसपास लगभग 5 किलोमीटर तक इन शवों की दुर्गंध फैल रही है. इसके आसपास के इलाकों में रह रहे लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. ओपन डंपिंग यार्ड में पड़े ये शव दिखाते हैं कि कैसे सरकार गायों में लंपी वायरस को फैलने से रोकने में नाकाम हुई है. 

बता दें, अकेले बीकानेर शहर में 6 हजार से ज्यादा गाय इस वायरस की चपेट में हैं. इसके अलावा उत्तर प्रदेश, गुजरात, मध्य प्रदेश, हरियाणा और पंजाब में भी इस वायरस का कहर देखने को मिल रहा है. लंपी स्किन वायरस की चपेट में आकर सैंकड़ों पशुओं की मौत दर्ज की जा चुकी है. इससे दुग्ध व्यवसाय को भारी नुकसान हुआ है.

Advertisement

पशुओं में दिखाई दे रहे लंपी वायरस के ये लक्षण
इस वायरस से संक्रमित पशुओं के नाक और मुंह से पानी व लार गिरने लगती है. तेज बुखार होता है और ऐसे जानवर भोजन छोड़ देते है. ऐसे पशुओं की चमड़ी के नीचे पहले छोटे-छोटे दाने हो जाते हैं. यह दाने घाव में बदल जाते हैं. यह अधिकतर मवेशियों के मुंह, गर्दन और गुप्तांग के पास पाए जाते हैं.


(जयकिशन शर्मा की रिपोर्ट)

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement