Advertisement

इस राज्य के किसानों की हुई बल्ले-बल्ले, 82 लाख अन्नदाताओं को वितरित किए 1,783 करोड़ रुपये

मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना के तहत किसानों को हर साल 2 समान किश्तों में 4 हजार रुपये का भुगतान किया जाता है. अब तक 2 सालों में किसानों को 15 हजार करोड़ रुपए से ज्यादा का भुगतान किया जा चुका है.

Madhya Pradesh CM shivraj singh chouhan transfered rupees 1700 crore to the accounts farmers Madhya Pradesh CM shivraj singh chouhan transfered rupees 1700 crore to the accounts farmers
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 18 मई 2022,
  • अपडेटेड 8:54 PM IST
  •  2 समान किश्तों में दिए जाते हैं 4000 रुपये
  • एमपी के किसानों को  हर साल 10 हजार रुपये की राशि

देश में अधिकतर किसान की आर्थिक तौर पर बदहाल स्थिति में हैं. केंद्र और राज्य सरकारों की तरफ से किसान को इस स्थिति से उबारने के लिए आर्थिक तौर पर मदद भी जाती है. इसी के तहत मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने रीवा में आयोजित एक कार्यक्रम में किसान कल्याण योजना के तहत  प्रदेश के 82 लाख 38 हजार किसानों के खाते में 1,783  करोड़ रुपये की राशि भेजी गई. 

Advertisement

दिए जाते हैं 2 किस्तों में 4 हजार रुपये 

मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना के तहत किसानों को हर साल 2 समान किश्तों में 4 हजार का भुगतान प्रति किसान किया जाता है. अब तक 2 सालों में किसानों को 15 हजार करोड़ रुपए से ज्यादा का भुगतान किया जा चुका है. वहीं पीएम किसान सम्मान निधि के तहत भी किसानों को 6 हजार रुपये की राशि दी जाती है. इस हिसाब से मध्य प्रदेश के किसानों को  हर साल 10 हजार रुपये की राशि दी जाती है. 

इस दौरान मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने स्वामित्व योजना के तहत 27 जिलों के तीन लाख 70 हजार व्यक्तियों को भूमि के अधिकार पत्रों का वितरण किया गया. इसके अलावा रीवा जिले में 39 करोड़ से अधिक के कार्यों का भूमिपूजन और लोकार्पण भी किया गया. 

मा.प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी ने किसानों को सम्मान निधि ₹6000 देना शुरू किया, तो हमने मध्य प्रदेश में ₹4000 जोड़ दिया।अब छोटे किसानों को प्रति वर्ष ₹10,000 दिए जा रहे हैं।

किसानों के खाते में 1700 करोड़ रुपये सिंगल क्लिक से अंतरित किया।https://t.co/SewWNIIEOp https://t.co/nuulTObxjx pic.twitter.com/UPppYu5joH

Advertisement
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) May 18, 2022

अब पीएम किसान सम्मान निधि का इंतजार

बता दें किसान कल्याण योजना के तहत मिलने वाली राशि मध्य प्रदेश के किसानों के खाते में भेजी जा चुकी है. किसान अब पीएम किसान सम्मान निधि की 11वीं किस्त का इंतजार कर रहे हैं. हालांकि, यह राशि भी मई महीने तक भेज दी जानी थी. लेकिन कई किसानों ने e-KYC की प्रकिया अभी तक पूरी नहीं की है. ऐसे में किसानों को एक और मोहलत देते हुए सरकार ने e-KYC कराने की आखिरी तारीख 31 मई निर्धारित की है. इस दिन पहले जिसका भी e-KYC पूरा नहीं होगा वह पीएम किसान योजना के 11वीं किस्त से वंचित रह जाएगा.

 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement