Advertisement

बिजली के तार से जलकर खाक हुई फसल, मुआवजे की गुहार सुन लो सरकार! किसान ने दी आत्महत्या की चेतावनी

मध्य प्रदेश के गुना के किसान शिवराज रघुवंशी की कई बीघा गेहूं की फसल आग लगने से खाक हो गई है. उन्होंने प्रशासन को चेतावनी दी कि अगर फसल का मुआवजा नहीं दिलाया गया तो 2 दिन के अंदर आत्महत्या कर लूंगा. अब प्रभारी कलेक्टर आदित्य सिंह के निर्देश के बाद प्रशासनिक अमला किसान के खेत पर नुकसान का आकलन करने पहुंचा.

Farmer asking for crop compensation Farmer asking for crop compensation
विकास दीक्षित
  • गुना,
  • 30 मार्च 2023,
  • अपडेटेड 2:00 PM IST

खेती किसानी में काफी ज्यादा मेहनत लगती है. सिंचाई से लेकर खाद और फसल की देखभाल तक का खास ख्याल रखना पड़ता है. ऐसे में फसल पूरी तरह से कटाई के लिए तैयार होने के बाद किसी वजह से बर्बाद हो जाती है, तो खास दुख होता है. मध्य प्रदेश के गुना में कड़ी मेहनत से तैयार की गई गेहूं की फसल अब बिजली लाइन की चपेट में आकर बर्बाद होने लगी है. यहां इमझरा गांव के किसान शिवराज की कई बीघे गेहूं की फसल आग लगने से वह खाक हो गई है. 

Advertisement

किसान ने आत्महत्या की दी चेतावनी

अब शिवराज रघुवंशी ने प्रशासन से मुआवजे की गुहार लगाते हुए चेतावनी दी है. किसान ने कहा कि यदि फसल का मुआवजा नहीं दिलाया गया तो 2 दिन के अंदर आत्महत्या कर लूंगा. पीड़ित किसान ने बताया कि उसने अपनी गेहूं की फसल को कटवाने के लिए हार्वेस्टर किराये पर लिया था. बिजली की लाइन खेत के ऊपर से क्रॉस हो रही थी और काफी नीचे थी. इसके चलते खेत तक हार्वेस्टर पहुंचने में दिक्कत आ रही थी. इसलिए बिजली विभाग को लाइन बंद करने की सूचना दी गई. 

ऐसे लगी फसल में आग

हार्वेस्टर खेत में घुसा तभी लाइन से हार्वेस्टर के टकराने से स्पार्किंग हुई और पूरी फसल स्वाहा हो गई. किसान का आरोप है कि बिजली की लाइन को बंद नहीं किया गया था. इसी के चलते स्पार्किंग से खेत में आग लग गई. देखते ही देखते 10 बीघा की फसल खाक हो गई. लगभग 100 क्विंटल से ज्यादा गेहूं जलकर खाक हो गया. बिजली विभाग के खिलाफ ग्रामीणों का गुस्सा फूट पड़ा. ग्रामीणों ने काफी हंगामा किया. किसानों का आरोप है कि बिजली विभाग के जूनियर इंजीनियर पीसी जैन की मनमानी के कारण ये हादसा हुआ.

Advertisement

जल्द मुआवजा दिलाने का आश्वासन

इस मामले में बिजली विभाग के अधिकारियों ने जांच की बात कहते हुए पल्ला झाड़ लिया है. प्रभारी कलेक्टर आदित्य सिंह के निर्देश के बाद प्रशासनिक अमला किसान के खेत पर पहुंचा और नुकसान का आंकलन किया. उन्होंने जल्द ही फसल के नुकसान पर किसानों को मुआवजा देने की बात कही है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement