Advertisement

'पार्टी दो तभी कार्रवाई होगी', मुर्गे-बकरा और शराब लेकर कृषि दफ्तर पहुंच गए किसान, जानें पूरा मामला

महाराष्ट्र के हिंगोली में किसान फर्जी खाद और बीज कंपनी के खिलाफ 4 महीने से आंदोलन कर रहे हैं. हालांकि, प्रशासन की तरफ से अभी तक कार्रवाई नहीं हो पाई है. ऐसे में किसान विरोध के तौर पर जिंदा बकरे, मुर्गे, शराब की बोतलें, सिगरेट के पैकेट लेकर कृषि कार्यालय पहुंचे. 

Farmers protest in Maharashtra Hingoli Farmers protest in Maharashtra Hingoli
आजतक एग्रीकल्चर डेस्क
  • हिंगोली,
  • 28 सितंबर 2023,
  • अपडेटेड 12:39 PM IST

महारष्ट्र के हिंगोली में फर्जी जैविक खाद और बीज की बिक्री करने वाली कंपनी और दुकानदारों पर कार्रवाई की मांग को लेकर स्वाभिमानी किसान संगठन 4 महीने से लगातार आंदोलन कर रहे हैं. इसके बावजूद इस कंपनी पर अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है. ऐसे में स्वाभिमानी किसान संगठन के कार्यकर्ता बुधवार, 27 सितंबर को जिंदा बकरे, मुर्गे, शराब की बोतलें, सिगरेट के पैकेट लेकर कृषि कार्यालय पहुंचे. दरअसल, स्वाभिमानी किसान संगठन के कार्यकर्ताओं का आरोप है कि फर्जी कंपनी के खिलाफ कार्रवाई के लिए कृषि अधिकारी किसानों से पार्टी मांग रहे हैं, इसलिए उन्होंने मजबूरी में आकर ऐसा कदम उठाया.

Advertisement

खाद कंपनी पर कार्रवाई करने के लिए पार्टी मांग रहे थे किसान

किसानों का दावा है कि फर्जी जैविक खाद और बीज बेचने वाली कंपनियों और दुकानदारों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग को लेकर जिला कृषि अधीक्षक और क्वालिटी कंट्रोल अधिकारी के पास गए थे. उन्होंने कहा कि कंपनी और दुकानदार हमें कार्रवाई ना करने की पार्टी देते हैं. अगर आप पार्टी देंगे तभी हम कार्रवाई करेंगे. इसलिए कार्रवाई कराने के लिए हम पार्टी का सामान लेकर आए हैं. हमारा कृषि अधिकारी से निवेदन है कि ये पार्टी का सामान लें और किसानों को फर्जी खाद और बीज बेचने वाले दुकानदारों और कंपनी के खिलाफ कार्रवाई करें. हालांकि, स्वाभिमानी किसान संगठन के आरोपों लेकर जिला कृषि अधीक्षक शिवराज घोरपड़े से जब पूछा गया तो उन्होंने इन आरोपों को बेबुनियाद करार दिया. 

कार्रवाई नहीं होने पर कृषि मंत्री के यहां भी धरना देने को तैयार किसान

Advertisement

स्वाभिमानी किसान संगठन के कार्यकर्ताओं नें कहा कि किसानों को पार्टी मांगने वाले जिला कृषि अधिकारी और क्वालिटी कंट्रोल अधिकारी के खिलाफ महाराष्ट्र के कृषि मंत्री ने अगर कार्रवाई  नहीं की तो उनके आवास पर भी यही बकरा, मुर्गे और शराब कि बोतलें लेकर पहुंचेंगे और आंदोलन करेंगे.

रिपोर्ट: दयानेश्वर उंडाल

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement