Advertisement

प्याज के गिरते रेट से परेशान किसान ने फसल पर ही चला दिया ट्रैक्टर, देखें वीडियो

महाराष्ट्र में प्याज के रेट में काफी गिरावट दर्ज की जा रही है. एक क्विंटल प्याज की कीमत सिर्फ 500 रुपये रह गई है. खबर आ रही है कि प्याज के गिरते रेट से परेशान नासिक जिले के नैताले के किसान सुनील रतन बोरगुडे ने अपने दो एकड़ खेत में कटी हुई प्याज की फसल पर रोटावेटर चढ़ाकर उसे मिट्टी में मिला दिया.

Onion cultivation Onion cultivation
aajtak.in
  • नासिक,
  • 27 फरवरी 2023,
  • अपडेटेड 2:24 PM IST

महाराष्ट्र में प्याज का रेट अपने सबसे निचले स्तर पर पहुंच चुका है. एक क्विंटल प्याज अब सिर्फ 500 रुपये में मिल रही है. जनवरी महीने में प्याज का औसत भाव 1392 रुपये प्रति क्विंटल था. वहीं, फरवरी महीने में इस भाव में तकरीबन 800 रुपये की गिरावट आई है. हालात ऐसे हैं कि किसान अपनी लागत की आधी रकम भी नहीं निकाल पा रहा है. 

Advertisement

खड़ी फसल पर किसान ने चलाया रोटावेटर

प्याज के गिरते रेट से परेशान नासिक जिले के नैताले के किसान सुनील रतन बोरगुडे ने अपनी दो एकड़ में कटी हुई प्याज की फसल पर ट्रैक्टर और रोटावेटर चढ़ाकर उसे मिट्टी में मिला दिया.  उन्होंने दिसंबर 2022 में दो एकड़ में लाल प्याज लगाए थे. इस दौरान उनकों कुल एक लाख रुपये की लागत आई. अब मार्केट में एक क्विंटल प्याज की कीमत 500 रुपये हो गई है. इसके उलट प्याज बेचने में ही खर्चा हो रहा है यानी कि प्याज को ट्रैक्टर से ले जाने में काफी खर्चा हो जा रहा है. 

नासिक के अलावा अहमदनगर में भी प्याज के रेट में गिरावट

नासिक के अलावा अहमदनगर में भी प्याज की कीमतों में भारी गिरावट देखी जा रही है. यहां के अहमदनगर कृषि उत्पन्न बाजार समिति के सचिव संजय काले के मुताबिक रोजाना 60 हजार से 1 लाख क्विंटल तक प्याज की बोरियां मार्केट मे आ रही हैं. एक नंबर प्याज को 1 हजार रुपये, 2 नंबर प्याज को 700 रुपये ,3 नंबर प्याज को 500 रुपये और 4 नंबर प्याज पर 250 रुपये प्रति क्विंटल दाम मिल रहा है.

Advertisement

क्यों प्याज के रेट में आई गिरावट?

महाराष्ट्र की प्याज की गुजरात ,कर्नाटक, आंध्र प्रदेश ,तामिनाडु मे बड़े पैमाने पर बिक्री होती है. इस बार इन सभी राज्यों में प्याज की फसल अच्छी हुई है. यही कारण है कि महाराष्ट्र में सभी जगह प्याज के दाम में भारी गिरावट दर्ज की जा रही है. इसके अलावा श्रीलंका और बंग्लादेश में प्याज की निर्यात ठप होने से कीमतों पर असर पड़ा है.

(नासिक से प्रवीण ठाकरे की रिपोर्ट)

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement