Advertisement

धान पर घमासान: करनाल में खट्टर के घर किसानों का हल्ला बोल, पंचकूला में बैरिकेड्स पर चढ़ाए ट्रैक्टर

Farmers Protest: पंजाब और हरियाणा के किसान धान की खरीद की तारीख बढ़ाए जाने से नाराज हैं. प्रदर्शनकारी किसानों का कहना है कि जब तक सरकार धान की खरीद नहीं करती विरोध प्रदर्शन और धरना जारी रहेगा.

 farmers protest against paddy procurement delayed farmers protest against paddy procurement delayed
सतेंदर चौहान
  • चंडीगढ़,
  • 02 अक्टूबर 2021,
  • अपडेटेड 12:22 AM IST
  • धान की खरीद शुरू ना होने से नाराज किसान
  • प्रदर्शनकारी किसानों पर पानी की बौछार

Farmers Protest in Punjab-Haryana: धान की खरीद की तारीख बढ़ाए जाने से नाराज पंजाब और हरियाणा के किसान सड़कों पर उतर गए हैं. प्रदर्शनकारी सैकड़ों किसानों ने सांसद एवं विधायकों के घर के घेराव के साथ ही करनाल में मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर के आवास पर भी घेराबंदी करने की कोशिश की. प्रदर्शनकारी किसान इतने उग्र हो गए कि बैरिकेड्स पर ट्रैक्टर चढ़ा दिए. हालांकि, किसानों को काबू में करने के लिए तैनात सुरक्षाबल ने काबू में करने का प्रयास किया. इस दौरान पुलिस को लाठीचार्ज भी करना पड़ा. 

Advertisement

प्रदर्शनकारी किसानों ने मुख्यमंत्री आवास के बाहर बैरिकेड्स तोड़े तो पुलिस ने उन्हें काबू करने के लिए पानी की बौछारों का सहारा लिया. किसानों का कहना है जब तक सरकार धान की खरीद नहीं करती विरोध प्रदर्शन और धरना जारी रहेगा. गुरनाम सिंह चढू़नी ने कहा कि पुलिस ने लाठीचार्ज किया है. इसमें कई किसानों को चोटें आई हैं और कइयों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.

प्रदर्शनकारियों पर लाठीचार्ज, कई हिरासत में
पंचकूला में पुलिस ने किसानों पर लाठीचार्ज किया. साथ ही दर्जन से ज़्यादा किसानों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है. पुलिस का आरोप है कि प्रदर्शनकारी किसान पुलिसकर्मियों पर ट्रैक्टर चढ़ाने की कोशिश कर रहे थे. वहीं, चंडीमंदिर टोल प्लाजा पर प्रदर्शन कर रहे किसानों पर पुलिस ने बल का प्रयोग करते हुए लाठीचार्ज किया.

प्रदर्शनकारी किसानों का कहना है कि केंद्र और राज्य सरकार की तरफ से जानबूझकर उन्हें परेशान किया जा रहा है. पंजाब-हरियाणा के कई किसान मंडियों में फसल लेकर आ चुके हैं लेकिन इन्हें खरीदने वाला कोई नहीं है.

Advertisement

प्रदर्शनकारी किसानों का कहना है कि खरीद में हो रही देरी की वजह से बारिश के बीच उनकी फसल बर्बाद हो रही है. प्रदर्शनकारी किसानों का कहना है कि पहले से पकी हुई फसल की कटाई में 11 दिन की देरी करने से धान के दाने गिर जाएंगे. ऐसे में बारिश की मार से नुकसान झेलने के बाद अब खरीद में देरी से घाटा हो सकता है. बता दें कि पंजाब में 2021-22 के खरीफ सीजन में धान की खरीद 01 अक्टूबर से शुरू होनी थी, जबकि हरियाणा में आधिकारिक तौर पर 25 सितंबर से शुरू होनी थी.

अरविंद केजरीवाल ने किया किसानों का समर्थन
दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी मुखिया अरविंद केजरीवाल ने पंजाब और हरियाणा के किसानों के समर्थन में ट्वीट किया है. उन्होंने कहा, 'पंजाब के किसान बहुत परेशान हैं, केंद्र सरकार ने धान की खरीद को 10 दिन तक टाल दिया है, किसान लाखों क्विंटल धान अपने ट्रैक्टर में लेकर मंडियों के बाहर खड़े हैं. सरकार से अपील है कि धान की खरीद को कल से ही शुरू करवाएं. कांग्रेस सरकार भी अपने कलेश छोड़कर किसानों की मदद करे.'

धान में अधिक नमी के कारण बढ़ाई गई खरीद की तारीख
बता दें कि केंद्र द्वारा धान की खरीद को 11 अक्टूबर तक स्थगित करने से पंजाब-हरियाणा के किसानों की परेशानी बढ़ गई है. इस बीच केंद्रीय खाद्य मंत्रालय ने शुक्रवार को कहा कि ऐसा किसानों के हितों की रक्षा के लिए किया गया है. क्योंकि बेमौसम बारिश की वजह से अधिक नमी वाले धान को खरीद केंद्रों पर खारिज किया जा सकता है. जिसकी वजह से किसानों को नुकसान झेलना पड़ सकता है.

Advertisement

कांग्रेस ने बीजेपी पर साधा निशाना
कांग्रेस नेता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने खरीफ धान की खरीद को 11 अक्टूबर तक स्थगित करने के लिए केंद्र में भाजपा के नेतृत्व वाली सरकार पर निशाना साधते हुए एमएसपी पर धान की खरीद को खत्म करने की साजिश करार दिया है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement