Advertisement

PM Kisan Yojana: इस तारीख तक आएंगे 2 हजार रुपये, 31 मई तक करवा लें ये काम

Kisan Samman Nidhi: किसानों के खाते में जल्द पीएम किसान सम्मान निधि (PM Kisan Samman Nidhi) की 11वीं किस्त के 2 हजार रुपये ट्रांसफर होंगे. जो किसान इस योजना का लाभ उठाना चाहते हैं, उन्हें 31 मई तक eKYC करवाना होगा. यहां पढ़िए ई-केवाईसी की पूरी डिटेल.

PM Kisan Samman Nidhi Yojana PM Kisan Samman Nidhi Yojana
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 26 मई 2022,
  • अपडेटेड 12:32 PM IST
  • 10वीं किस्त 1 जनवरी को दी जा चुकी है
  • हर साल दिए जा रहे हैं 6 हजार रुपये

PM Kisan Samman Nidhi 11th Installment: प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की राह देख रहे किसानों का इंतजार जल्द खत्म होने वाला है. ताजा जानकारी के मुताबिक किसानों के खाते में पीएम किसान सम्मान निधि की 11वीं किस्त मई और जून की किसी भी तारीख को आ सकती है. पीएम किसान सम्मान निधि सरकार की एक ऐसी योजना है, जिसके तहत किसानों को हर साल 6 हजार रुपये दिए जाते हैं. यह राशि हर चार महीने में दो-दो हजार रुपये कर किसानों के खाते में डाली जाती है. 

Advertisement

कब हुई थी आखिरी किस्त ट्रांसफर?
पीएम किसान योजना की पहली किस्त का पैसा एक अप्रैल से जुलाई के बीच भेजा जाता है. दूसरी किस्त अगस्त से नवंबर के बीच में आती है, जबकि तीसरी किस्त सरकार दिसंबर से मार्च महीने के बीच में ट्रांसफर करती है. बता दें, पीएम किसान योजना की 10वीं किस्त 1 जनवरी को दी जा चुकी है. 

31 मई तक करवा लें eKYC
पीएम किसान योजना के तहत किसी भी घोटाले से बचने के लिए सरकार ने किसान सम्मान निधि योजना के लाभार्थियों के लिए ई-केवाईसी अनिवार्य कर दिया है. जिन किसानों का ई-केवाईसी नहीं होगा, उन्हें 11वीं किस्त का पैसा नहीं मिलेगा.  ई-केवाईसी करवाने की आखिरी तारीख 31 मई है. अगर आप किसान सम्मान निधि योजना का लाभ उठाना चाहते हैं तो ई-केवाईसी जरूर करवा लें. 

Advertisement

कैसे करें eKYC?
-सबसे पहले पीएम किसान योजना की आधिकारिक वेबसाइट pmkisan.gov.in पर जाएं.
-होम पेज पर दाएं ओर ई-केवाईसी का ऑप्शन दिखाई देगा. वहां क्लिक करें. 
- अब यहां अपना आधार कार्ड नंबर और कैप्चा कोड डालें और सर्च पर क्लिक कर दें. 
- आधार कार्ड से लिंक मोबाइल नंबर डालें. - अब 'गेट ओटीपी' पर क्लिक करें और मोबाइल पर आए ओटीपी को भरें.

कैसे करवाएं ऑफलाइन eKYC?
-सबसे पहले नजदीकी सीएससी सेंटर पर जाएं. 
-पीएम किसान अकाउंट में आधार अपडेट को सब्मिट करें.
- अब बायोमेट्रिक्स की डिटेल भरें.
- आधार कार्ड नंबर अपडेट करने के बाद फॉर्म को सब्मिट कर दें.
- आपके फोन पर एसएमएस के जरिए से कन्फर्मेशन की जानकारी दे दी जाएगी

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement