Advertisement

PM Kisan Yojna: आप भी करते हैं ये गलतियां तो पीएम किसान योजना की अगली किस्त से रह सकते हैं वंचित

अगर आप भी उन्हीं किसानों में शामिल हैं, जिनके खाते में पीएम किसान योजना की किस्तें नहीं पहुंचती है तो इस स्कीम की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर ये जरूर जांचना चाहिए कि आपके द्वारा दी गई जानकारियां सही है कि नहीं.

PM Kisan Yojana PM Kisan Yojana
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 21 फरवरी 2025,
  • अपडेटेड 8:56 AM IST

किसानों के खाते में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की 19वीं किस्त 24 फरवरी. 2025 को आने वाली है. 24 फरवरी को 22 हजार करोड़ रुपये की राशि 9.7 करोड़ किसानों के खाते में डीबीटी माध्यम से भेजी जाएगी. हालांकि, अक्सर कुछ किसान ऐसे होते हैं कि जिनके खाते में ये राशि नहीं पहुंच पाती है. दरअसल, गलत आधार नंबर, बैंक अकाउंट नंबर या ई-केवाईसी नहीं कराने के चलते ये किसान इस योजना की राशि से वंचित रह जाते हैं.

Advertisement

अगर आप भी उन्हीं किसानों में शामिल हैं, जिनके खाते में पीएम किसान योजना की किस्तें नहीं पहुंचती है तो इस स्कीम की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर ये जरूर जांचना चाहिए कि आपके द्वारा दी गई जानकारियां सही है कि नहीं. इस दौरान अपना आधार नंबर, बैंक अकाउंट नंबर जरूर जांच लें. इसके लिए आप नीचे दी गई प्रकिया को फॉलो कर सकते हैं.

>पीएम किसान योजना की आधिकारिक वेबसाइट pmkisan.gov.in पर जाएं.
>अब होम पेज पर राइट साइड में 'Farmers Corner' सेक्शन पर क्लिक करें.
>फार्मर्स कॉर्नर सेक्शन में 'Beneficiary Status' विकल्प पर क्लिक करें.
>अब अपने राज्य, जिला और गांव समेत अन्य जानकारियां डालें.
>डिटेल भरने के बाद 'Get Report' पर क्लिक करें.
>अब आपके सामने लिस्ट आ जाएगी, जिसमें आप आपना नाम चेक कर सकते हैं.
>नाम न होने पर आप 'Farmers Corner' सेक्शन में जाकर अन्य डिटेल डाल सकते हैं.

Advertisement

यहां करें सपंर्क

पीएम किसान योजना संबंधित अधिक जानकारी के लिए आप आधिकारिक ईमेल आईडी pmkisan-ict@gov.in पर संपर्क कर सकते हैं. पीएम किसान योजना के हेल्पलाइन नंबर- 155261 या 1800115526 (Toll Free) या फिर 011-23381092 पर भी संपर्क कर सकते हैं. ऐसे में अगर आप इस योजना के योग्य हैं तो अगली किस्त में 12वीं किस्त की राशि एड करके भेजी जा सकती है.

हर साल दी जाती है ये राशि

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत किसानों को हर साल 6 हजार रुपये की आर्थिक मदद दी जाती है. ये राशि किसानों के खाते में 4 महीने के अंतराल पर 3 किस्तों में 2-2 हजार रुपये करके भेजी जाती है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement