Advertisement

पीएम किसान निधि: 27 लाख किसानों के खाते में ट्रांजैक्शन फेल, जानिए क्या है कारण, कर लें सुधार वरना फंस सकती है अगली किस्त भी

PM Kisan Samman Nidhi Yojana 9th Installment Status: सरकार लगातार पीएम किसान निधि के लाभार्थियों के खातों से जुड़ी गलत जानकारी को सुधारने में लगी हुई है. हम बता रहे हैं पीएम किसान निधि के खातों की गलतियों के बारे में और उन्हें ठीक करने के तरीके के बारे में...

PM Kisan Samman Nidhi Yojana 9th instalment status PM Kisan Samman Nidhi Yojana 9th instalment status
अजीत तिवारी
  • नई दिल्ली,
  • 22 जुलाई 2021,
  • अपडेटेड 11:51 AM IST

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि (PM Kisan Samman Nidhi Yojana) की 9वीं किस्त आने को है. लेकिन अभी भी लाखों किसानों को 8वीं किस्त के पैसे नहीं मिले हैं. यही नहीं ऐसे किसानों की संख्या भी बड़ी है जिन्हें कई महीनों से पीएम किसान सम्मान निधि (Pradhan Mantri Kisan Samman Nidhi Yojana) किस्त की रकम प्राप्त नहीं हुई है. पीएम किसान सम्मान निधि के आधिकारिक पोर्टल पर दी गई जानकारी के मुताबिक अप्रैल 2020 से अभी तक 27 लाख से ज्यादा किसानों की पेमेंट फेल हो चुकी है, यानी उनके खाते में योजना के पैसे नहीं पहुंचे हैं. ये वो किसान हैं जिनके लिए सरकार ने पैसे तो जारी किए लेकिन खाते में कुछ कमी के कारण किस्त की राशि उनके खाते में नहीं पहुंच पाई. सरकारी आंकड़े के मुताबिक अप्रैल 2020 से अभी तक राज्य सरकारों ने करीब दो करोड़ ट्रांजैक्शन को रोका हुआ है. वहीं, 58 लाख से ज्यादा पेमेंट रद्द कर दिए गए हैं. सरकार लगातार पीएम किसान निधि के लाभार्थियों के खातों से जुड़ी गलत जानकारी को सुधारने में लगी हुई है. हम बता रहे हैं पीएम किसान निधि से जुड़े आंकड़े और उन गलतियों के बारे में जिसकी वजह से किसानों की पेमेंट अटक गई है...

Advertisement

PM Kisan Samman Nidhi: अप्रैल से 21 जुलाई के बीच यानी 8वीं किस्त के आंकड़े...
> कुल लाभार्थियों की संख्या- 12,08,99,452
> एफटीओ जनरेटेड- 10,47,63,561
> कितने किसानों को मिली राशि- 10,37,01,193
> पेंडिंग पेमेंट- 3,71,056
> फेल हो चुकी पेमेंट की संख्या- 6,91,312

पीएम किसान सम्मान निधि: अप्रैल से 21 जुलाई तक का आंकड़ा

PM Kisan Samman Nidhi: अप्रैल 2020 से अभी तक 27 लाख ट्रांजैक्शन फेल
> राज्य सरकारों द्वारा रोके गए पेमेंट- 1,95,25,209
> रद्द किए गए ट्रांजैक्शन की संख्या- 58,88,441
> फेल हो चुकी ट्रांजैक्शन की संख्या- 27,49,598

पीएम किसान सम्मान निधि: अप्रैल 2020 से 21 जुलाई 2021 तक का आंकड़ा

PM Kisan Samman Nidhi: किस्त के रुकने या पेमेंट फेल के कई कारण
> रजिस्ट्रेशन के वक्त नाम की स्पेलिंग गलत लिखी गई हो
> नाम बैंक में दर्ज नाम से मैच न हो रहा हो
> बैंक की डिटेल में गलत जानकारी
> खाता संख्या और आईएफसी कोड का सही न होना
> आधार कार्ड और रजिस्ट्रेशन के नाम में अंतर पाए जाने पर आपके खाते में आने वाली पेमेंट फेल हो सकती है.

Advertisement
पीएम किसान सम्मान निधि के तहत ट्रांसफर हो चुकी किस्त का चार्ट (परसेंटेज में)

अब खुद घर बैठे करें रजिस्ट्रेशन
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना (PM Kisan Samman Nidhi Yojana) के तहत अब किसानों को रजिस्ट्रेशन के लिए किसी सरकारी दफ्तर के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे. सरकार ने योजना से जुड़े पोर्टल पर ही रजिस्ट्रेशन का विकल्प दे दिया है. यानी अब किसानों को लेखपाल, कानूनगो और कृषि अधिकारी दफ्तर में चक्कर नहीं लगाना होगा. 

अगर आपके पास निम्न दस्तावेज और जानकारी है तो आप खुद आधिकारिक वेबसाइट https://pmkisan.gov.in/ पर जाकर फार्मर्स कॉर्नर के पहले ऑपशन पर क्लिक करके रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं.
> खतौनी
> आधार कार्ड
> मोबाइल नंबर और
> बैंक अकाउंट नंबर

PM Kisan Samman Nidhi: ऐसे ऑनलाइन चेक और ठीक करें अपने खाते की जानकारी...
> सबसे पहले आपको पीएम किसान सम्मान निधि योजना (PM Kisan Samman Nidhi Yojana) की आधिकारिक वेबसाइट pmkisan.gov.in पर जाना होगा.
> यहां दिए गए 'Farmers Corner' पर क्लिक करना होगा.
> क्लिक करने के बाद खुले पेज पर आप अपना आधार डिटेल ठीक कर सकते हैं. अगर आपको अकाउंट नंबर की गलती को ठीक करवाना हो तो इसके लिए आपको कृषि कार्यालय जाना होगा.
> खाते का स्टेटस चेक करने के लिए वेबसाइट पर 'Farmers Corner' के ठीक नीचे ‘Beneficiary Status' के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा.
> इसके बाद खुले नए पेज पर आपको आधार नंबर, बैंक अकाउंट नंबर या मोबाइल नंबर में से किसी एक विकल्प को चुनना होगा.
> जो भी विकल्प आप चुनेंगे उसकी जानकारी वहां देनी होगी और 'Get Data' पर क्लिक करना होगा. 
> इतना करने के बाद आपको आपके अभी तक की सभी किस्तों की जानकारी मिल प्राप्त हो जाएगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement