
सरकार किसानों को सालाना 6 हजार रुपये की आर्थिक मदद देती है. ये राशि पीएम किसान सम्मान निधि योजना के तहत डीबीटी माध्यम से उनके खाते में ट्रांसफर की जाती है. किसानों के खाते में हर 4 महीने के अंतराल में 3 किस्तों में 2-2 हजार रुपये भेजे जाते हैं. फिलहाल, इस योजना की 13 किस्तें जारी हो चुकी हैं. कयास लगाए जा रहे हैं कि अब अगली किस्त किसानों के खाते में मई या जून महीने में भेजी जाएगी.
बेनेफिशियरी लिस्ट से क्यों काटे जा रहे किसानों के नाम?
13वीं किस्त में इससे 8 करोड़ से ज्यादा किसानों को फायदा हुआ है. फिलहाल, किसानों के भूलेखों का सत्यापन जारी है. भूलेखों के गलत पाए जाने पर कई किसानों के नाम भी बेनेफिशियरी लिस्ट से काटे जा रहे हैं. इसके अलावा ई-केवाईसी की प्रकिया पूरा नहीं करने वाले किसानों को भी पीएम किसान योजना की अगली किस्तों से वंचित रखा जा रहा है.
इन किसानों पर होगी कार्रवाई
बता दें कि कई लोग गलत डॉक्यूमेंट्स और तथ्यों के जरिए पीएम किसान योजना का लाभ लेते हुए पकड़े गए हैं. ऐसे लोगों को अब तक ली गई पीएम किसान योजना की सभी किस्तों को वापस करने को कहा गया है. किस्त वापस नहीं करने की स्थिति में ऐसे लोगों पर कार्रवाई की जा सकती है. इसके अलावा ये स्थापित हो जाता है कि आपने इस योजना का लाभ लेने के लिए जालसाजी की है तो आप पर और बड़ी कार्रवाई हो सकती है.
इन किसानों को ही मिलेगा योजना का लाभ
इस योजना का लाभ वही किसान ले सकते हैं जो सरकारी नौकरी न करता हो और इनकम टैक्स न भरता हो. यह योजना सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में लागू है. नियमों के मुताबिक, योजना का लाभ परिवार के एक ही सदस्य को मिल सकता है. अन्य सदस्यों को इस योजना का लाभ नहीं दिया जाएगा. आप पीएम किसान योजना के योग्य है कि नहीं, ये आप ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर भी चेक सकते हैं.
यहां करें संपर्क
पीएम किसान योजना संबंधी किसी भी तरह की समस्या पर किसान ईमेल आईडी pmkisan-ict@gov.in पर संपर्क कर सकते हैं. पीएम किसान योजना के हेल्पलाइन नंबर- 155261 या 1800115526 (Toll Free) या फिर 011-23381092 पर संपर्क कर सकते हैं. यहां भी आपके हर समस्या का समाधान किया जाएगा.