Advertisement

PM Kisan Yojana: सरकार से सालाना 6 हजार रुपये नहीं ले पाएंगे ऐसे किसान परिवार

PM Kisan Yojana Updates: प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत हर चार महीने के अंतराल पर किसानों को 2-2 हजार रुपये की राशि भेजी जाती है. कुल मिलाकर साल में किसानों को 6 हजार रुपये दिए जाते हैं.

PM Kisan Yojana Updates PM Kisan Yojana Updates
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 11 जुलाई 2022,
  • अपडेटेड 5:35 PM IST
  • किसानों को 6 हजार रुपये दिए जाते हैं
  • 12वीं किस्त का किसान इंतजार कर रहे हैं

PM Kisan Samman Nidhi Yojana: 31 मई, 2022 को किसानों के खाते में पीएम किसान सम्मान निधि की 11वीं किस्त भेजी गई थी. 10 करोड़ से ज्यादा किसानों के खाते में 21 हजार करोड़ रुपये की राशि ट्रांसफर की गई थी. फिलहाल किसान अब बेसब्री से 12वीं किस्त का इंतजार कर रहे हैं, जो सितंबर महीने तक उनके खाते में भेजी जानी है.

Advertisement

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत हर चार महीने के अंतराल पर किसानों को 2-2 हजार रुपये की राशि भेजी जाती है. कुल मिलाकर साल में किसानों को 6 हजार रुपये दिए जाते हैं. हर साल इस योजना की पहली किस्त का पैसा एक अप्रैल से जुलाई के बीच भेजा जाता है. वहीं, दूसरी किस्त अगस्त से नवंबर के बीच में आती है, जबकि तीसरी किस्त दिसंबर से मार्च महीने के बीच में ट्रांसफर की जाती है.

ये किसान ले सकते हैं इस योजना का लाभ

शुरुआत में जब इस योजना की शुरुआत की गई थी तो लघु और सीमांत किसान परिवारों को को ही इस योजना का लाभ दिया जाता है. बाद में इस योजना में बदलाव किया गया. अब वह सभी किसान परिवार इसका लाभ उठा सकते हैं, भले ही उनकी जोत का आकार कुछ भी हो.

Advertisement

किन किसान परिवारों को इस योजना से रखा गया है बाहर

संस्थागत भूमि धारक, संवैधानिक पदों पर बैठे किसान परिवार, राज्य या केंद्र सरकार के सेवारत या सेवानिवृत्त अधिकारी और कर्मचारी के साथ-साथ सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रम और सरकारी स्वायत्त निकाय शामिल हैं.  डॉक्टर, इंजीनियर और वकील जैसे पेशेवर के साथ-साथ 10,000 रुपये से अधिक के महीने पेंशन वाले सेवानिवृत्त पेंशनभोगी और आयकर भुगतान करने वाले इस योजना का लाभ नहीं उठा सकेंगे.

जल्द करा लें ई-केवाईसी

बता दें सरकार ने ई-केवाईसी कराने की आखिरी तारीख बढ़ाकर 31 जुलाई कर दी है. ऐसे में सरकार की तरफ से सभी किसानों को जल्द से जल्द ई-केवाईसी करा लेने का निर्देश दिया गया है. 31 जुलाई तक ई-केवाईसी नहीं कराने वाले किसान 12वीं किस्त से वंचित रह सकते हैं.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement