Advertisement

PM Kisan Yojana: किसी भी दिन आ जाएंगे दो हजार रुपये, लेकिन इन लोगों को नहीं मिलेंगे!

PM Kisan Samman Nidhi Yojana: पीएम किसान सम्मान निधि योजना की 11वीं किस्त जल्द ही किसानों के खाते में आ सकती है. इसका लाभ लेने के लिए किसानों का e-KYC होना अनिवार्य है.

PM Kisan Samman Nidhi Yojna PM Kisan Samman Nidhi Yojna
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 12 मई 2022,
  • अपडेटेड 9:35 AM IST
  • 11वीं किस्त का इंतजार कर रहे किसान
  • किसानों को भेजे जाएंगे 2 हजार रुपये

PM Kisan Yojana Latest Updates: देश के किसानों की बेहतरी के लिए सरकार समय-समय पर योजनाएं लेकर आती है. इन योजनाओं के तहत किसानों को आर्थिक मदद दी जाती है. प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना भी एक ऐसी सरकारी योजना है जो किसानों को आर्थिक मदद पहुंचाती है. इस योजना के तहत किसानों को हर साल 6 हजार रुपये दिए जाते हैं.

Advertisement

तीन किस्तों में मिलती है राशि
सरकार तीन किश्तों में किसानों तक ये राशि पहुंचाती है. इसके तहत, हर चार महीने के बाद किसानों के खाते में 2000 रुपये आते हैं. इस योजना की शुरुआत साल 2019 में हुई थी. सरकार अब तक किसानों को 10 किस्तें भेज चुकी है. किसान अब अपनी 11वीं किस्त का इंतजार कर रहे हैं. पिछली किस्त का पैसा एक जनवरी, 2022 को भेजा गया था. अब माना जा रहा है कि 11वीं किस्त किसानों के खाते में 15 मई तक ट्रांसफर की जा सकती है. हालांकि, अब तक इसको लेकर कोई भी अधिकारिक बयान सामने नहीं आया है.

किन लोगों को नहीं मिलेगा योजना का लाभ?
बता दें, अगर कोई किसान किसी संवैधानिक पद पर है, या केंद्र या राज्य सरकारों या पीएसयू के किसी भी विभाग या किसी भी सरकारी संस्था में काम करता है तो वह इस योजना का पात्र नहीं होगा.

Advertisement

पीएम किसान योजना का लाभ परिवार के एक ही सदस्य को मिल सकता है. यदि दूसरा सदस्य आर्थिक लाभ लेता है तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जा सकती है और पैसा भी वापस लिया जा सकता है.

11वीं किस्त के लिए e-KYC जरूरी
पीएम किसान योजना की 11वीं किस्त के लिए सरकार ने e-KYC की प्रक्रिया अनिवार्य कर दी है. अगर किसी किसान की e-KYC नहीं हुई है तो उसे 11वीं किस्त का  लाभ नहीं मिलेगा. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement