Advertisement

PM Kisan Yojana: पीएम किसान योजना के पैसे नहीं लौटाने पर झेलनी पड़ेगी कार्रवाई, कहीं लिस्ट में आपका नाम तो नहीं?

PM Kisan Yojana Update: पीएम किसान योजना का गलत तरीके से फायदा उठाने वाले लोगों को पैसे वापस लौटाने के लिए नोटिस भेजा जा रहा है. नोटिस भेजने की यह प्रकिया काफी महीने से चल रही है. कहा गया है कि पैसे वापस नहीं करने पर इन लोगों के खिलाफ कार्रवाई भी की जा सकती है.

PM Kisan Yojana PM Kisan Yojana
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 06 जुलाई 2022,
  • अपडेटेड 12:01 PM IST
  • अवैध लाभार्थियों को भेजा जा रहा है नोटिस
  • पैसे नहीं लौटाने पर हो सकती बड़ी कार्रवाई

PM Kisan Yojana Update:  अब तक पीएम किसान सम्मान निधि की 11 किस्तें भेजी जा चुकी है. सितंबर तक किसानों को 12वीं किस्त भी भेजी जानी है. हालांकि, इस दौरान इस योजना का गलत तरीके फायदा उठाने का मामला सामने आया है. सरकार अब इस गड़बड़झाले को लेकर बेहद सख्त हो चुकी हैं.

अवैध लाभार्थियों पर सख्ती 

पीएम किसान योजना का गलत तरीके से फायदा उठाने वाले लोगों को लगातार नोटिस भेजा जा रहा है. नोटिस भेजने की ये प्रकिया कई महीनों से चल रही है. सरकार ने इन अवैध लाभार्थियों को जल्द से जल्द सभी किस्तों के पैसे लौटाने का निर्देश दिया है. साथ ही ये भी कहा है कि अगर समय पर पैसा वापस नहीं किया गया तो ऐसे लोगों को बड़ी कार्रवाई का सामना करना पड़ सकता है.

Advertisement

ऐसे चेक करें लिस्ट में आपका नाम तो नहीं

आप भी ऑनलाइन माध्यम से चेक कर सकते हैं कि आपको पैसे वापस करने हैं या नहीं. इसके लिए आपको फॉर्मर कॉर्नर पर रिफंड ऑनलाइन का ऑप्शन दिखेगा. यहां क्लिक करने पर एक पेज खुलेगा. यहां मांगी गई सारी जानकारियों के भर दें. इसके बाद यहां पर अपना 12 अंकों का आधार नंबर, बैंक खाता संख्या या फिर मोबाइल नंबर दर्ज करना है. फिर कैप्‍चा कोड दर्ज कर ‘गेट डेटा’ पर क्लिक करें. अगर स्क्रीन पर आपको ‘You are not eligible for any refund amount’ का मैसेज नजर आता है, तो आपको पैसा वापस नहीं करना होगा. अगर रिफंड अमाउंट का ऑप्शन दिखता है, तो समझ जाइए कि आपको कभी भी पैसे वापस करने का नोटिस आ सकता है

जल्द करा लें ई-केवाईसी

हाल ही में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना से जुड़ा एक और अपडेट सामने आया है.  सरकार ने ई-केवाईसी की तारीख बढ़ाकर 31 जुलाई कर दिया है. इस तारीख तक ई-केवाईसी नहीं कराने वाले किसान 12वीं किस्त से वंचित रह सकते हैं. 

Advertisement

.ये भी पढ़ें:

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement